
Covid19 : कोरोना ने शुरू किया पांव पसारना, JN.1 के कुल 145 केस
Lucknow Desk : लगातार कोरोना के बढ़ते मामले लोगों को परेशान करने लगे है। शुक्रवार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया की बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 797 नए मामले मिले हैं। वहीं बता दें कि यह बीते करीब सात महीने में एक दिन में मिले मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 4091 हो गए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना से पांच लोगों की मौत हुई है।
क्या हैं लक्षण
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, JN.1 के ज्यादातर मामले काफी हल्के रहे हैं। बुखार, खांसी, नाक बहना, गले में खराश, शरीर में दर्द और थकान इसके लक्षण हैं। इसके लक्षण फ्लू जैसे ही हैं। इन लक्षणों के साथ सांस फूलने की समस्या होने पर अलर्ट हो जाना चाहिए। फ्लू के लक्षणों को कम करने के लिए कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं। चूंकि कोविड 19 के नए वैरिएंट के लक्षण फ्लू से काफी मिलते-जुलते हैं, इसलिए इससे बचने के लिए कोरोना से जुड़े नियमों का पालन करने के साथ ही कुछ उपाय आजमा सकते हैं।
खतरा लगातार बढ़ रहा
वहीं देश में कोरोना का नया वैरिएंट जेएन.1 का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है। देश में गुरुवार तक जेएन.1 से संक्रमित मरीजों की संख्या 145 तक पहुंच गई है। जेएन.1 के मरीजों का यह आंकड़ा 21 नवंबर से लेकर 18 दिसंबर के बीच का है। इससे पहले देश में कोरोना के 865 मामले एक दिन में 19 मई को दर्ज किए गए थे। उसके बाद से देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट देखी गई, लेकिन 5 दिसंबर के बाद से फिर से कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गए और अब फिर यह चिंताजनक रूप से रफ्तार पकड़ता दिख रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना से जो मरीज मरे हैं, उनमें दो केरल और एक-एक मरीज महाराष्ट्र, पुडुचेरी और तमिलनाडु से है।