
Noida News: सुसाइड नोट लिख Jyoti ने की खुदकुशी, दोनों आरोपी गिरफ्तार
Lucknow Desk: Greater Noida के नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र स्थित Sharda University के छात्रावास में एक छात्रा ने शुक्रवार देर रात पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। उस छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। उसमें लिखा, सॉरी, मैं अब और नहीं जी सकती। उन्होंने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, मुझे अपमानित किया। मैं उनकी वजह से लंबे समय से डिप्रेशन में हूं। छात्रा ने सुसाइड नोट में अपना दर्द लिखा। फिर हॉस्टल के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। इस घटना से पूरा देश सन्न है।
दरअसल, ज्योति Greater Noida की Sharda University में बीडीएस सेकंड ईयर की छात्रा थी। उसने शुक्रवार को मंडेला गर्ल्स हॉस्टल में कमरे के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। साथ ही एक सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें Jyoti ने दो प्रोफेसरों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। अब इस केस में उन दोनों प्रोफेसरों को सस्पेंड कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुसाइड नोट में लिखी ये बात
Jyoti ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है, 'अगर मैं मर जाऊं तो PCP और Dental Material के टीचर ही दोषी होंगे। महिंदर सर और शायरा मैम मेरी मौत की जिम्मेदार होंगी।'
'मैं चाहती हूं कि वो दोनों सलाखों के पीछे जाएं। उन्होंने मुझे मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया। उन्होंने मुझे अपमानित किया। मैं उनकी वजह से लंबे समय से तनाव में हूं। मैं चाहती हूं कि वो भी यही सब सहें। आई एम सॉरी... मैं इस तरह से और नहीं जी सकती.... मैं नहीं कर सकती।'
वहीं, घटना के बाद परिजनों और छात्रों ने जमकर बवाल काटा। छात्रों ने प्रदर्शन कर न्याय की मांग की है। इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच जमकर नोकझोंक भी देखने को मिली है।
कमरे में अकेले थी Jyoti
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम Jyoti कमरे में अकेली थी। बाकि छात्राएं बाहर गई हुई थीं। शाम करीब 7 बजे एक छात्रा आई। उसने देखा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसके दो बार धक्का देने से दरवाजा खुल गया। देखा तो ज्योति फंदे पर लटकी थी, फिर उसने वार्डन और अन्य स्टूडेंट्स को इसकी सूचना दी।