
Samajwadi Party के दो सांसदों ने इस्तीफा देने की दी धमकी!, जानें क्या है इसकी वजह?
Lucknow Desk: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा जारी है। आज मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद अखिलेश यादव भी चर्चा में हिस्सा लिए। इस दौरान अखिलेश यादव ने महाकुंभ भगदड़ के मृतकों के लिए 2 मिनट के मौन की मांग की। जिस पर लोकसभा स्पीकर ने कहा कि ये मेरा अधिकार है। इसपर अखिलेश यादव ने कहा कि जी ये आपका ही अधिकार है, ये बस मैं इसकी मांग कर रहा हूं।
वहीं लोकसभा में अखिलेश यादव ने सरकार से महाकुंभ में भगदड़ पर सवाल पूछा है। इसके बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अखिलेश यादव ने जवाब दिया। इस बीच बीजेपी सांसदों की ओर से रोक-टोक की गई। जिस पर अखिलेश यादव ने कहा कि अगर मैं गलत कह रहा हूं तो अध्यक्ष महोदय मैं अपना इस्तीफा आपको देता हूं।
मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले सपा सांसद का इस्तीफा
दरअसल, अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर कल उपचुनाव होना है। इससे पहले सियासत गर्म हो गई है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के दो सांसदों ने इस्तीफा देने की बात कही है। इसमें समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव हैं तो वहीं फैजाबाद सीट से सपा के सांसद अवधेश प्रसाद ने भी इस्तीफा देने की बात कही थी। हालांकि दोनों सांसदों ने दो अलग-अलग मुद्दों पर इस्तीफा देने की बात कही है। इस बयान के बाद से सियासी हलचल तेज है।
दलित युवकी की हत्या के बाद से अयोध्या में सियासत
बीते दिनों अयोध्या में दलित युवकी की हत्या की घटना सामने आई थी, जिस पर सपा के सांसद अवधेश प्रसाद प्रेसवार्ता के दौरान ही फफक-फफक कर रोने लगे थे। तब उन्होंने कहा था कि दलित बेटी को न्याय मिलना चाहिए अगर न्याय नहीं मिला तो मैं अपने लोकसभा सदस्य के पद से इस्तीफा दे दूंगा। जिस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि यह नौटंकी है वो नौटंकी कर रहे हैं। अगर जांच होगी तो इसमें भी कोई सपा नेता आरोपी निकलेगा।