Bank Holidays in November 2023: देश में त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में हर दिन हॉलिडे का मौका मिलेगा। अगले महीने यानी नवंबर में दिवाली, भैयादूज और छठ जैसे बड़े त्योहार है। यही वजह है कि नवंबर में बैंक 15 दिन तक बंद रहेंगे। बैंक से जुड़े आपके पास भी काम है तो पहले ही निपटा ले। कहीं ऐसा न हो कि जिस दिन आप बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं, उस दिन बैंक हॉलिडे हो। इसलिए आपको ये हॉलिडे का लिस्ट देख लेना चाहिए।
दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक हर कैलेंडर वर्ष में बैंकों की छुट्टियों की सूची जारी करता है। जिसमें अपने हॉलिडे की लिस्ट होती है। इस लिस्ट के अनुसार, नवंबर में 15 दिन बंद नहीं रहेंगे। आरबीआई द्वारा जारी हॉलीडे लिस्ट में से कई अवकाश राष्ट्रीय स्तर के हैं। उस दिन पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी।
नवंबर की छुट्टियों में दिवाली, गोवर्धन पूजा, छठ आदि त्योहार के अवकाश तो शामिल हैं ही साथ ही इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं।
ये नवंबर 2023 की छुट्टियों की लिस्ट:-
यह भी पढ़े:- http://Kota News : बाघ के हमले में केयरटेकर की मौत , बाघ के जख़्म पर रोज लगाता था मलहम