Dausa Borewell Accident: राजस्थान के दौसा जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, दौसा जिले के कालीखाड़ गांव में बोरवेल में फंसे 5 साल के बच्चे आर्यन की मौत हो गई। वह तीन दिन तक बोरवेल में फंसा रहा। बुधवार देर रात लगभग 11:45 बजे उसे 1 घंटे की कड़ी कोशिश के बाद बाहर निकाला गया। आर्यन को एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम वाली एम्बुलेंस से तुरंत अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा आर्यन के परिजनों के साथ उनके घर में रोते हुए नजर आ रहे हैं। जगमोहन मीणा ने अभी कुछ दिन पहले दौसा सीट से उपचुनाव लड़ा था। हालांकि, उनको यहां हार का सामना करना पड़ा था।
बता दें, जगमोहन मीणा पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान घटनास्थल पर रुके रहे। इससे पहले किरोड़ी लाल मीणा भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने ऐलान किया था कि इस ऑपरेशन के लिए विभाग ने 10 लाख रुपये दिए हैं। आर्यन को 1 घंटे बाद बाहर निकला गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। किरोड़ी लाल मीणा ने लिखा कि सारे प्रयासों के बाद भी बेटा आर्यन नहीं रहा, बहुत ही दु:खद। ईश्वर शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!
आर्यन बोरवेल से निकालते समय बेहोश था और तीन दिन से भूखा-प्यासा भी था। वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर दीपक शर्मा ने बताया कि बच्चे को अस्पताल लाकर ईसीजी और अन्य जांच की गईं, लेकिन वो पहले ही दम तोड़ चुका था।