Tv 24 Network: Best News Channel in India
ED ने Google और Meta को ऑनलाइन बैटिंग मामले में भेजा नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला?
Saturday, 19 Jul 2025 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: प्रवर्तन निदेशालय ने दुनिया की दो सबसे बड़ी दिग्गज कंपनियों Google और Meta को नोटिस भेजा जारी करते हुए 21 जुलाई को पूछताछ के लिए तलब किया है। बता दें कि सट्टेबाजी ऐप के मामले में जांच के कर ईडी ने दोनों कंपनियों को आदेश दिया है। इस दौरान ईडी दोनों से पूछताछ करेगी।

दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के मामलों की जांच कर रही है। इससे जुड़े कई वित्तीय अपराध उजागर हो रहे हैं। इन ऐप को Google और Meta जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी प्रमोट किया जाता है, जिसके सिलसिले में ईडी ने अब दोनों कंपनियों को समन भेज दिया है।

ईडी ने भेजा समन

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर ऑनलाइन बेटिंग ऐप का नेटवर्क बहुत है। जिसकी प्रवर्तन निदेशालय ने जांच शुरू कर दी है। इसी कड़ी में Google और Meta कंपनियों को भी समन भेजा गया है। बता दें, प्ले स्टोर और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म गूगल का हिस्सा हैं, तो वहीं मेटा इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप की पेरेंट कंपनी है।

प्रवर्तन निदेशालय ने यह कदम क्यों उठाया?

प्रवर्तन निदेशालय का यह कदम देश में ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ चल रहे अभियान को एक नई दिशा देने वाला है। यह पहली बार है जब भारत में काम कर रही किसी बड़ी टेक कंपनी को सट्टेबाजी जैसे संवेदनशील मामले में सीधे तौर पर जवाबदेही ठहराया गया है।

क्या है पूरा मामला?

बता दें, प्रवर्तन निदेशालय को सट्टेबाजी ऐप मामले का पता चला है कि कई ऑनलाइन बेटिंग ऐप हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग में भी शामिल हैं। ईडी को जानकारी मिली है कि गूगल और मेटा जैसे प्लेटफॉर्म पर इन ऐप्स को धड़ल्ले से प्रमोट किया जा रहा है। Google और Meta विज्ञापन के लिए इन ऐप्स को कई स्लॉट्स दे रहे हैं, जिससे न सिर्फ बेटिंग ऐप की लोकप्रियता बढ़ रही है बल्कि इनके अवैध कार्यों को भी प्रमोट किया जा रहा है।