
IPL 2025: Rishabh Pant बने LSG के नए कप्तान, संजीव गोयनका बोले Rohit, Dhoni करेंगे बराबरी
IPL 2025: Rishabh Pant को जब Lucknow Supergiants ( LSG ) ने 27 करोड़ की बड़ी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया लगभग तभी तय हो गया था। की वह IPL 2025 में लखनऊ कि टीम की कमान संभाल सकते हैं। तो आज इसको जगजाहिर करते हुए LSG टीम के मालिक Sanjeev Goenka ने स्टार स्पोर्टस पर एक शो के जरीए Rishabh Pant को टीम का नया कप्तान घोषित कर दिया। इस शो टीम मालिक संजीव गोयनका के साथ होस्ट जतिन सपरु जबकि खुद कप्तान Rishabh Pant भी मौजूद थे।
नीलामी से पहले ही Rishabh Pant हमारे थेः संजीव गोयनका
IPL 2025 के लिए कप्तान घोषित करने के लिए शो में आए एलएसजी ओनर संजीव गोयनका ने कहा सब अपनी बातें कर रहे थे कि Rishabh Pant इस टीम में जाएंगें उस टीम में जाएंगे पर हम शांत थे। क्योंकि हमें पता था हम ही उन्हें लेने वाले हैं हम पहले ही तय कर चुके थे। हमने कुल 27 करोड़ ही रखे थे इनके लिए पर अगर उससे एक करोड़ ज्यादा होता तो भी हम जाते।
Rishabh Pant करेंगे Rohit Sharma और MS Dhoni की करेंगे बराबरी
Sanjeev Goenka ने कहा अभी जब हम आईपीएल ट्रॉफी की बात करते हैं तो Rohit Sharma और MS Dhoni कि बात करते हैं। पर अगले 10-15 सालों में हमारे नाम 4-5 ट्रॉफी होंगी उस समय Rishabh Pant का नाम उस सूची में होगा। उन्होंने कहा अगले 10-15 साल Rishabh Pant हमारे साथ होंगे।