Breaking News:
World Chess Championship

World Chess Championship: डी गुकेश और डिंग लिरेन के बीच आखिरी बाजी आज, गुकेश पर दबाव ?

World Chess Championship: 25 नवम्बर को शुरु हुए वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के फाइनल मैच में डिंग लिरेन और डी गुकेश करीब 18 दिनों से एक दूसरे के आमने-सामने हैं। जिसके बीच वह 13 बाउट खेल चुके हैं पर इसके बावजूद अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है। अब सिर्फ एक बाउट शेष है, जिसमें डी गुकेश काले मोहरों से खेलेंगे जबकि डिंग लिरेन के पास सफेद मोहरों के साथ होंगे। जो कि काले मोहरों कि अपेक्षा ज्यादा आसान माने जाते हैं।

कैसा रहा अब तक मुकाबला ?

दोनों ही खिलाड़ियों ने अब अब तक 13 राउंड पूरे कर लिए हैं। जिसमें दोनों के ही पास संयुक्त रूप से 6.5 अंक हैं। पर मुकाबले को जीतने के लिए कम से कम 7.5 अंको कि जरुरत होती है। जिसके लिए आज आखिरी सेट में यह दोनों खिलाड़ी उतरेंगे। पर उससे पहले अगर बात कि जाए अब तक हुए 13 राउण्ड कि तो तो वहां पर दोनों ही खिलाड़ियों में बहुत जद्दोजहद देखने को मिली है। जिसमें शुरुवाती तीन राउण्ड को छोड़ दिया जाए तो उसके बाद ज्यादातर बाजीयां ड्रॉ रही हैं। जिसमें एक बार 5.5 अंको कि बढ़त के साथ डी गुकेश आगे निकल जाते हैं। पर अगले सेट में डी लिरेन आसानी से वापसी कर लेते हैँ।

मुकाबले में पीछे छूटे डी गुकेश

इस मुकाबले में 12 राउंड तक हुए मुकाबले में दोनों खिलाड़ियो को बराबर माना जा रहा था। अगर बात कि जाए उससे पहले की तो एक समय डी गुकेश इस मुकाबले में बढ़त बनाते हुए नजर आ रहे थे। पर अब जब 13 राउंड पूरे हो चुके हैं तो कहने को तो यह दोनों ही खिलाड़ी समान अंको पर हैं। पर क्योंकि आखिरी बाजी में लिरेन को सफेद और गुकेश को काले मोहरों से खेलना है, इसलिए लिरेन को अब इस खिताब का प्रवल दावेदार माना जा रहा है। पर उनके इस मुकाबले में आगे होने कि बड़ी वजह सिर्फ सफेद मोहरें नहीं हैं। वह टायब्रेकर के भी महान खिलाड़ी हैं और अगर डी गुकेश 14वीं बाजी को ड्रॉ करने में भी कामयाब हो जाते हैं तो उन्हें टायब्रेकर में लिरेन से भिड़ना होगा। जो कि टायब्रेकर के महारथी है।


Comment As:

Comment (0)