
अश्लील और भड़काऊ कंटेंट पोस्ट करने वाली महक और परी के बेल पर भड़के गांव के लोग, जानें क्या बोले?
Lucknow Desk: उत्तर प्रदेश के संभल की इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर महक और परी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर महक और परी अश्लील और भड़काऊ कंटेंट पोस्ट करने के बाद एक बार फिर से विवादों में आ गई हैं। बता दें, कोर्ट से सशर्त जमानत मिलने के बावजूद उन्होंने फिर एक अश्लील रील इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी। कोर्ट ने पहले ही साफ शब्दों में कहा था कि वे किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक या अभद्र कंटेंट दोबारा साझा नहीं करेंगी, लेकिन उन्होंने आदेश की अवहेलना कर दी। इसके बाद पुलिस ने उसके इंस्टाग्राम आईडी 'Mehakpari143' पर एक्शन शुरू कर दिया है।
महक और परी से गांव वाले भी परेशान
बता दें, अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार महक और परी को बेल मिलने से उनके गांव वाले नाराज हैं। लोगों का कहना है कि इन दोनों बहनों की वजह से उनका गांव बदनाम हो गया है। भले ही महक और परी के सोशल मीडिया पर कितने भी फॉलोअर्स हों, लेकिन गांव में उन्हें चार लोग भी पसंद नहीं करते है।
दरअसल, महक और परी का गांव 'शहबाजपुर कला' उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले के अंतर्गत आता है। वहां के लोगों का कहना है कि जब वह महक और परी को अश्लील वीडियो बनाने से मना करते थे, तो वह पुलिस बुलाने की धमकी देती थीं। इसलिए ग्रामीण नहीं चाहते थे कि उन्हें जमानत मिले।
मां ने क्या कहा?
वहीं इस पूरे मामले पर महक और परी की मां का बयान भी सामने आया है। मां का कहना है कि उन्होंने दोनों को ऐसे वीडियो बनाने से मना किया था। उन्होंने ये भी कहा कि अब तक दोनों ने नादानी में वीडियो बनाए है, लेकिन आगे से दोनों वीडियो नहीं बनाएंगी।
क्या है मामला?
गौरतलब है कि महक (20) और उसकी बहन निशा उर्फ परी (21) को 15 जुलाई को संभल के असमोली थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। यह गिरफ्तारी अश्लील और भड़काऊ कंटेंट पोस्ट के मामले में की गई थी। महक और परी के अलावा उनके साथ दो अन्य लोगों हिना और जर्रार आलम को भी गिरफ्तार किया गया है। सभी पर आईटी एक्ट की धारा 67 (अश्लील कॉन्टेंट पोस्ट करना) और बीएनएस की धारा 296 (सार्वजनिक अश्लीलता) के तहत आरोप लगाए है।