
मिल्कीपुर में रोड शो कर रही सपा नेता शर्मा गई
Milkipur में रोडशो कर रहीं सपा सांसद डिंपल यादव के साथ ये क्या हुआ? जिसके वजह से शर्मा गईं सांसद
Lucknow Desk: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के मिल्कीपुर में उपचुनाव का प्रचार जोरों पर है। दरअसल, बीते दिनों डिंपल यादव ने रोडशो निकला। इस दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों का हुजूम देखने को मिला था। इसी दौरान एक ऐसी घटना हुई, जिससे डिंपल यादव शर्माती नजर आईं। बता दें, रोड शो के दौरान जिंदाबाद के नारों के बीच एक उत्साहित सपा कार्यकर्ता ने फूलों की माला उछाली, जो सीधा डिंपल यादव के गले में जा गिरी।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बता दें, शनिवार को मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में डिंपल यादव रोडशो कर रही थीं। उनके साथ पार्टी की सीनियर नेता और महिला सभा अध्यक्ष जूही सिंह और मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज भी मौजूद थीं। तभी एक ऐसी घटना घटी जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। डिंपल और प्रिया सरोज जब खुली जीप में ऊपर खड़े होकर रोडशो में जा रही थीं, तभी किसी ने डिंपल यादव पर फूलों का फेंक दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
दरअसल, डिंपल भाभी जिंदाबाद और जय-जय अखिलेश के नारों के बीच एक कार्यकर्ता ने नीचे जमीन से ही खड़े होकर माला उछाला, जो बीच में खड़ीं डिंपल यादव के गले में जा अटका। जिसके बाद डिंपल ने शर्माते हुए माला को गले से निकाल दिया और हंसते हुए ऐसा करने से मना किया। इसके साथ ही मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने भी लोगों को समझाया।
अजीत प्रसाद के समर्थन में चुनावी रोड शो
शनिवार को अयोध्या के मिल्कीपुर में डिंपल यादव ने 10 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला। मिल्कीपुर से सपा के टिकट पर अजीत प्रसाद चुनावी मैदान में हैं। जिसके समर्थन में डिंपल यादव ने रोडशो व चुनाव प्रचार किया। गौरतलब है कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव 05 फरवरी को होना है और इसके परिणाम 08 फरवरी को आएंगे। वहीं इस सीट से बीजेपी ने चंद्रभान पासवान को चुनावी मैदान में उतारा है। बीजेपी की तरफ से इस सीट का चुनावी माहौल खुद सीएम योगी संभाल रखे हैं।