
Unnao में युवक ने युवती पर चाकू से किया हमला, इलाज के दौरान हुई मौत
Lucknow Desk: उन्नाव शहर के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर मोहल्ले में शनिवार को दिनदहाड़े उस समय सनसनी फैल गई, जब एक अज्ञात युवक ने 22 वर्षीय युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में युवती के गले पर कई वार किए गए। जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़ी। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे मोहल्लेवालों ने गंभीर रूप से घायल युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई।
इलाज के दौरान युवती की मौत
मिली जानकारी के अनुसार, आदर्श नगर की रहने वाली युवती किसी कार्य से बाहर निकली थी। तभी पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात युवक ने उस पर अचानक चाकू से हमला कर दिया। युवक ने युवती के गले पर कई वार किए। वो मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर खून का काफी मात्रा में फैलाव देख आसपास के लोग दहशत में आ गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घायल युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने हैलेट रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। ताकि आरोपी की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जा सके। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला आपसी रंजिश या एकतरफा प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। हालांकि अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।