
करणी सेना के नेता का Iqra Hassan पर विवादित बयान, बोले- "मैं इकरा से निकाह कुबूल फरमाता हूँ...
Lucknow Desk: कैराना सांसद Iqra Hassan का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल, यूपी के मुरादाबाद जिले के निवासी करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष Yogendra Singh Rana ने सांसद Iqra Hassan पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने Iqra Hassan से निकाह का प्रस्ताव रखा है। इसके साथ ही AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दीन ओवैसी के समक्ष उन्हें ‘जीजा’ कहने की शर्त भी रखी है। सपा सांसद Iqra Hasan पर अभद्र टिप्पणी करने वाले Yogendra Singh Rana ने बाद में बवाल को बढ़ते देख अपना सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट कर दिया। हालांकि, देखते ही देखते यह विवादित पोस्ट सुर्खियां बटोरने लगा है।
दरअसल, करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष Yogendra Singh Rana ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट और एक वीडियो शेयर करते हुए कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन से एकतरफा निकाह फरमाने की घोषणा की। उन्होंने कहा, "मैं इकरा से निकाह कुबूल फरमाता हूँ, ओवैसी मुझे जीजा कहेंगे।"
करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष Yogendra Singh Rana ने वीडियो शेयर कर कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन के बारे में कहा-"मैं उन्हें घर नमाज पढ़ने की भी इजाजत दूंगा।"
Iqra Hasan का जिक्र कर हुए इस विवादित टिप्पणी के बाद नए सिरे से सियासी घमासान छिड़ा गया है। सोशल मीडिया पर Yogendra Singh Rana की टिप्पणी से जुड़ा वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। इस संदर्भ में कार्रवाई की मांग उठ रही है। हालांकि, विवाद को बढ़ते देख Yogendra Rana ने अपने वीडियो और फेसबुक पोस्ट को डिलीट कर दिया है।