
HMPV Virus: भारत में HMPV वायरस की कैसी है स्थिति? जानें अब तक कितने मामले आए सामने?
HMPV Virus: HMPV यानी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस को लेकर दुनियाभर में अलर्ट जारी है। यह वायरस चीन में दिसंबर से फैल रहा जिसके कारण लोगों में डर की स्थिति बनी है। जिसके बाद भारत में भी HMPV वायरस की पुष्टि की गई है। वहीं इस वायरस पर चिकित्सकों और विशेषज्ञों का कहना है कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस कोई नया वायरस नहीं है, बल्कि इसका अस्तित्व दुनिया में करीब 60 साल से माना जा रहा है। वहीं इसके प्रभावों को लेकर डब्ल्यूएचओ (WHO) ने से स्वास्थ्य संस्थानों को सावधान रहने को कहा है।
बता दें, सबसे पहले चीन, फिर भारत और अब कुछ और देशों में HMPV फैलने की वजह से लोगों डर की स्थिति बन गई है। इतना ही नहीं ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस से संक्रमितों में कोरोनावायरस प्रभावितों जैसा ही संक्रमण दर्ज किया गया। इसके चलते HMPV के प्रभावों की तुलना भी कोविड-19 से की जा रही है, जो कि चीन में ही उभरने के बाद दुनिया के कई देशों में फैल गया था।
यह भी पढ़ें:- HMPV Virus: चीन के बाद HMPV वायरस ने भारत में दी दस्तक, आठ माह के बच्चे में मिला पहला केस
HMPV वायरस के मामले अब तक भारत में कितने?
गौरतलब है कि भारत में एचएमपीवी से जुड़े 8 मामले सामने आ चुके हैं। इसका पहला मामला सोमवार को आया था, इसके बाद कर्नाटक में दो बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इनमें से एक संक्रमित बच्चे को डिस्चार्ज भी कर दिया गया। इसके बाद एक के बाद तमिलनाडु, गुजरात और महाराष्ट्र में HMPV से जुड़े मामले सामने आए है।
यह भी पढ़ें:- HMPV Virus: HMPV वायरस पर बोले स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, सीएम योगी ने भी की बैठक
HMPV यानी ह्यूमन मेटापन्यूमोवायरस क्या है?
HMPV यानी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस एक RNA वायरस है। यह वायरस कोरोना की तरह है। ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस एक आम श्वसन यानी सांस संबंधी वायरस है। यह वायरस मौसमी वायरस है। आमतौर पर यह वायरस सर्दी और वसंत में दिखता है। इस वायरस को फ्लू की तरह माना जा रहा है।
HMPV वायरस का क्या लक्षण है?
दरअसल, यह वायरस ज्यादा बच्चों-बुजुर्गों पर अटैक करता है। इसमें सांस और फेफड़ों की नली में इन्फेक्शन होता है। इससे खांसी होती है और सांस लेने में दिक्कत होती है। गले में खराश, सिरदर्द और थकान होती है। इसके साथ ही खांसी, बुखार, ठंड लगना और नाक बहता है। यह वायरस चीन में कहर ढा रहा है। यह वायरस चीन में खतरनाक रूप ले चुका है। इसकी चपेट में लाखों-करोड़ों लोग आ चुके हैं। अस्पातालों में भीड़ बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें:- HMPV Virus: HMPV वायरस का बढ़ रहा खतरा!, कोरोना जैसा है यह वायरस ?