UP Politics: क्या ममता बनर्जी होंगी इंडिया अलायंस की नेता? जानें अखिलेश यादव ने क्या कहा ?
UP Politics: पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनावों में एक नया मोड़ आया है। तृणमूल कांग्रेस की जीत से उत्साहित पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद कल्याण बनर्जी ने कांग्रेस से कहा कि वह अपना अहंकार त्याग दे और ममता बनर्जी को ‘इंडिया’ गठबंधन का नेता मान ले। उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में चुनावी हार के लिए कांग्रेस की जिम्मेदार है। जिस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि मैं इस पर इंडिया अलायंस की बैठक में अपने सुझाव दूंगा। अभी मैं इस पर कोई चर्चा नहीं करूंगा।
हाल के देश के कई राज्यों में उपचुनाव हुए हैं। उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के प्रभावशाली प्रदर्शन से उत्साहित कल्याण बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को चुनौती देने के लिए 'एकीकृत और निर्णायक' नेतृत्व की आवश्यकता पर बल दिया था। पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनाव में पांच विधानसभा सीट को बरकरार रखा और बीजेपी से मदारीहाट सीट भी छीन ली है।
इस बात पर तृणमूल सांसद ने जोर दिया कि ममता बनर्जी का 'सिद्ध नेतृत्व और जमीनी स्तर पर जुड़ाव' उन्हें विपक्षी दलों के गठबंधन का 'सबसे उपयुक्त' नेता बनाता है।
बता दें, ममता बनर्जी को 'सिद्ध नेता और बीजेपी के खिलाफ लड़ाई का शानदार रिकॉर्ड रखने वाली नेता' बताते हुए तृणमूल सांसद ने कहा कि उन्हें पूरे भारत में एक योद्धा के रूप में जाना जाता है। उनका नेतृत्व और जनता से जुड़ने की क्षमता उन्हें ‘इंडिया’ गठबंधन का आदर्श चेहरा बनाती है। एकीकृत और व्यावहारिक दृष्टिकोण के बिना विपक्ष के प्रयास डगमगाते रहेंगे।