Actress Kangana Ranaut

Actress Kangana Ranaut ने स्क्रीनशॉट शेयर कर बोला सरकार पर हमला, कहा- बहुत शर्म की बात

Lucknow Desk: कंगना रनौत ने हिमाचल सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सरकार की आलोचना करते हुए कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं। ज्ञात हो कि कंगना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अलग-अलग मुद्दों पर अपनी बात रखती रहती हैं। हिमाचल से होने के बावजूद कंगना की ओर से आर्थिक मदद नहीं करने को लेकर बीते दिनों सोशल मीडिया पर खूब हल्ला मचा था। इसी क्रम में कंगना ने सोशल मीडिया पर हिमाचल सरकार पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि आपदा कोष संचालित नहीं हो रहा है। 50-60 बार पैसा देने का प्रयास किया लेकिन रुपये ट्रांसफर नहीं हो रहे हैं।

कंगना ने शेयर किए स्क्रीनशॉट्स

दरअसल, एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बाढ़ राहत कोष वेबसाइट के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि उसे फंड में दान करने के लिए लगभग 50-60 कोशिश करनी पड़ी है, क्योंकि वेबसाइट की वजह से पेमेंट नहीं हो रहा था। कंगना ने ट्वीट में स्क्रीनशॉट भी लिंक किए हैं।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के बाद राहत कार्यों के लिए देश-विदेश से हिमाचल सरकार को पैसा प्राप्त हो रहा है। कई बॉलीवुड कलाकार भी पैसा दे चुके हैं। हिमाचल की होने के बावजूद कंगना की ओर से हिमाचल की आर्थिक मदद नहीं करने को लेकर बीते दिनों सोशल मीडिया पर उनके नाम को लेकर खूब हल्ला मचा था।


Comment As:

Comment (0)