AFG vs ZIM : अफगानिस्तान ने घोषित किया स्क्वाड, मुजीब की वापसी
AFG vs ZIM : अफगानिस्तानी टीम जो कि लम्बे समय से अच्छी फॉर्म में चल रही है। वह मुजीब उर्र रहमान के आने से और मजबूत हो गयी है। जिनका नाम कल जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज के लिए था। पिछले कई महिनों से अपनी अंगुठे की चोट के चलते टीम से बाहर रहे मुजीब का चोट के बाद यह पहला दौरा है।
तो वहीं अफगानिस्तान टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज जूबैद अकबरी को भी टीम में पहली बार जगह दी गयी है। जो कि घरेलु क्रिकेट में लगातार रन बना रहे रहे हैं, साथ ही इमरजिंग एशिया कप में भी अफगान टीम को जीत दिलाने में एक बड़ी भुमिका निभाई थी। जिसका इनाम इन्हें जिम्बाब्वे दौरे के रूप में मिला है। जबकी उसी टीम के कप्तान रहे दारविश रसूली को भी स्कॉवड में जगह दी गयी है, उन्हें टी20 टीम में रखा गया है।
इब्राहिम ज़ादरान को नहीं मिली जगह
करीब दो महीनों से अपनी टखने की चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे इब्राहिम ज़ादरान अभी पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाए हैं। जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर रखा गया है। बता दे कि 2 महिने पहले इंग्लैण्ड में सर्जरी कराने पंहुचे थे।
कैसा रहेगा शेडयूल ?
इस पूरे दौरे की बात कि जाए तो 11 दिसम्बर को पहले टी20 मैच से इस दौरे की शुरुआत होगी। जबकि 17 दिसम्बर को पहला वनडे खेला जाएगा। तो वहीं 26 से 2 टेस्ट मैच भी खेले जाएंगे। जिसके लिए अभी टीम की घोषणा नहीं की गयी है।
टी20 टीम
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, मोहम्मद नबी, दरविश रसूली, ज़ुबैद अकबरी, गुलबदीन नैब, करीम जनत, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, नांग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद और नवीन उल हक।
एकदिवसीय टीम
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अब्दुल मलिक, सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, राशिद खान, नांग्याल खरोती , एएम ग़ज़नफ़र, मुजीब उर रहमान, फ़ज़ल हक़ फ़ारूक़ी, बिलाल सामी, नवीद जादरान और फ़रीद अहमद मलिक।