Breaking News:
Death threats to Pappu Yadav

Pappu Yadav: पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी, जानें किसने दी धमकी

Pappu Yadav: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। दरअसल, दो-दो गैंगस्टरों ने धमकी दी है। ये धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने दी है। इसी गैंग ने मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की भी जिम्मेदारी ली थी। जिसके बाद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई के गैंग को धमकाया था।

पप्पू यादव ने इसकी शिकायत पूर्णिया रेंज के डीआईजी, एसपी के अलावा डीजीपी से भी शिकायत की है। पप्पू यादव को फोन करने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे ने कहा कि सांसद के सभी ठिकानों की जानकारी उसके भाई के पास है। यही नहीं जेल में रहने के दौरान जैमर बंद करके उसने पप्पू यादव को वीडियो कॉल भी किया था, लेकिन पप्पू यादव ने फोन नहीं उठाया।

झारखंड के जेल में बंद गैंगस्टर अमन के करीबी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके पप्पू को धमकी दी है। जिसके बाद से गैंगस्टर के करीबी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं पप्पू यादव को स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि तुम औकात में रहकर चुपचाप राजनीति करो, ज्यादा इधर उधर तीन-पांच करके टीआरपी कमाने के चक्कर में मत पड़ो। वरना रेस्ट इन पीस कर देंगे।


Comment As:

Comment (0)