Breaking News:
UNNAO

Unnao : जमीन के विवाद में किसान को जलाकर मारने का प्रयास

Lucknow Desk : उन्नाव  के सोहरामऊ थाना क्षेत्र में जमीन और दुकानों के विवाद में पूर्व प्रधान के पुत्र ने अपने चचेरे भाइयों के साथ मिलकर चाचा को पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन उसे स्वास्थ्य केंद्र लाए। हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना पर सीएमओ और सिटी मजिस्ट्रेट जिला अस्पताल पहुंचे।आरोप है कि इसके बाद तीनों विपक्षीगणों ने उसे दुकान के पीछे ले गए और पेट्रोल डालकर आग लगा दी और मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी भेजा। जहां से चिकित्सक ने गंभीर हालत में जिलाअस्पताल रेफर कर दिया। जिसके बाद उसे उच्च स्तरीय बर्न यूनिट लखनऊ रेफर कर दिया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ सोहरामऊ पुरवा मार्ग को जाम कर हंगामा करने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए अजगैन व हसनगंज की पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया।

करीब 4 घंटे तक सोहरामऊ पुरवा मार्ग को परिजन व ग्रामीण ने जामकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे पुलिस के समझाने पर भी परिजन सड़क से हटने को तैयार नही थे जिसके बाद क्षेत्रीय लोगो के हस्तक्षेप के बाद परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया गया। सोहरामऊ थाना क्षेत्र के गांव हसनापुर में खेत पर बनी दुकान पर गये किसान को जलाकर मारने के प्रयास में घायल किसान की बेटी  ने 10 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है। 
 


Comment As:

Comment (0)