
Varanasi : तेज रफ्तार कार और ट्रक की भिड़ंत में आठ लोगों की मौत , CM योगी ने जताया दुख
Lucknow Desk : वाराणसी से बेहद दर्दनाक खबर आ रही है। फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियांव के पास एक तेज रफ्तार अनियंतत्रित अर्टिगा अनियंत्रित होकर किनारे खड़ी ट्रक में जा घुसी। वाराणसी के सुरही गांव में कार और ट्रक की भिड़ंत में आठ लोगों की मौत हो गई है। सभी मृतकों की पहचान पीलीभीत निवासी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सभी वाराणसी दर्शन-पूजन के लिए आए थे और वापस घर लौट रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
तेज रफ़्तार पीछे से जा घुसी
वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर सुरही गांव में तेज रफ्तार अर्टिगा कार आगे चल रहे ट्रक के पीछे जा घुसी। कार सवार लोग काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर वापस लौट रहे थे। घटना सुबह करीब चार बजे की बताई जा रही है। सभी के घर वालों को सूचना दे दी गई है। एक आठ साल का बच्चा बचा है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी मृतक ग्राम मुजफ्फरनगर डाकखाना दूधियाखुर्द थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत के रहने वाले हैं। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
घायलों को बाहर निकला गया
ग्रामीणों के अथक प्रयास से किसी तरह घायलों को बाहर निकाला गया। कुछ की तो अस्पताल ले जाने के पहले घटना स्थल पर मौत हो गई तो कुछ की अस्पताल में मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने क्रेन के सहारे कार को सड़क से हटाया। बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरनगर गांव निवासी महेंद्र पाल व दामोदर पाल दोनो सगे भाई अपने परिवार व सम्बंधियों के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद भोर में अर्टिका कार से घर जा रहे थे।
सुरही गांव के सामने हाइवे पर आगे चल रही ट्रक में तेज गति से कार घुस गई। टकराने की तेज आवाज व उसमे सवार लोगों के चीखने चिल्लाने के साथ तेज भिड़त की आवाज सुनकर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला और एम्बुलेंस के साथ पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष दीपक कुमार रणावत व चौकी इंचार्ज करखियाव रवि सिंह किसी तरह उन्हें निकाल कर अस्पताल भेजने में लगे तभी मौके पर 6 लोगों की मौत हो गई। दो लोगों को पुलिस की जीप अस्पताल भेजा गया। जहां पिंडरा पीएचसी पर एक की मौत हो गई वही दूसरे की दीनदयाल अस्पताल में मौत हो गई। 8 वर्षीय बच्चा शांति स्वरुप जिंदा बच निकला। उसका इलाज दीनदयाल अस्पताल में चल रहा है।
योगी ने भी जताया दुःख
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक व्यक्त किया है। एक्स पर सीएम के ऑफिसियल अकाउंट से पोस्ट में लिखा- 'मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने जनपद वाराणसी में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। महाराज ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देशित किया है। महाराज बाबा विश्वनाथ से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।