
Agra : पूर्व पीएम अटल जी की जयंती आज, CM योगी जाएंगे उनके पैतृक गांव बटेश्वर
Lucknow Desk : पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती आज है। अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ आज उनके पैतृक गांव बटेश्वर जाएंगे। सुबह 11.45 बजे बटेश्वर मुख्यमंत्री योगी पहुंचेंगे। अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति का अनावरण करेंगे। कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलन्यास भी करेंगे। बटेश्वर से हेलीकोप्टर सेवा का भी शुभारम्भ होगा। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी देश के उन महान नेताओं में से हैं, जिन्होंने देश के लिए अपना सारा जीवन समर्पित कर दिया।16 अगस्त साल 2018 में उनका निधन हो गया. अटल बिहारी उन नेताओं में से हैं जिनके धमाकेदार भाषणों से दुनिया ने मॉर्डन पॉलिटिक्स को सीखा था।