Amroha

UP News: गन्ना विकास राज्यमंत्री से क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने की मुलाकात

Lucknow Desk: बुधवार की रात अमरोहा जिले के प्रभारी मंत्री संजय सिंह गंगवार ने सहसपुर अलीनगर गांव पहुंचकर क्रिकेटर मोहम्मद शमी से मुलाकात की। शिष्टाचार भेंट कर कुशलक्षेम जाना। साथ ही गांव का बेहतर ढंग से विकास करने का आश्वासन दिया। वहीं मोहम्मद शमी ने सरकार आभार व्यक्त किया।

बता दे की जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के गन्ना विकास व चीनी उद्योग राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने विश्वकप क्रिकेट के हर मुकाबले में अपनी गेंदों से कमाल करने वाले शमी के गांव के विकास की घोषणा की थी। 18 नवंबर को वह अमरोहा में मौजूद रहे थे। इस दौरान उनके निर्देश पर सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा, जिला क्रीड़ा अधिकारी देशकांत त्यागी कुछ अन्य अधिकारियों के साथ शमी के गांव सहसपुर अलीनगर पहुंचे थे।

अधिकारियों ने यहां पहुंचकर स्टेडियम के लिए 16 बीघा जमीन चिन्हित की थी। जिसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। इन दिनों मोहम्मद शमी अमरोहा में रुके हुए हैं। उनके फार्म हाउस पर मिलने वालों का तांता लगा रहता है। बुधवार को प्रभारी मंत्री संजय सिंह गंगवार जिले में थे।

देर रात सहसपुर अलीनगर फार्म हाउस पर पहुंचकर मोहम्मद शमी से मुलाकात की। प्रभारी मंत्री ने मोहम्मद शमी को गले लगाया और मुबारकबाद दी। दोनों ने एक साथ चाय पी और बाद में प्रभारी मंत्री वापस लौट गए। प्रभारी मंत्री ने मोहम्मद शमी के साथ खींची गई फोटो को अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की है।


Comment As:

Comment (0)