canada

Canada : कनाडा में भारतीय छात्र पर जानलेवा हमला , वज़ह जान हो जाएंगे हैरान

Lucknow Desk : कनाडा में एक भारतीय छात्र की मौत हो गयी है। छात्र की उम्र 24 वर्षीय है। बता दे कि कार जैकिंग के दौरान हिंसक हमले के बाद हत्या कर दी गई है। मृतक भारतीय छात्र कॉलेज की छुट्टियों में पिज्जा डिलीवरी का काम कर रहा था। इसी दौरान यह घटना घटी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक छात्र की पहचान गुरविंदर नाथ के रूप में हुई है। घटना कनाडा के मिसिसॉगा के ब्रिटानिया एंड क्रेडिटव्यू रोड की है। 

जानबूझकर इस पते पर खाने का ऑर्डर मंगाया गया था : इंस्पेक्टर फिल किंग

जानकारी के मुताबिक, पील क्षेत्रीय पुलिस के होमिसाइड ब्यूरो के इंस्पेक्टर फिल किंग ने कहा, "जांचकर्ताओं का मानना है कि इसमें कई संदिग्ध शामिल हैं और जानबूझकर इस पते पर खाने का ऑर्डर मंगाया गया था, ताकि वो डिलीवरी एजेंट को आसानी से नुकसान पहुंचा सके।" उन्होंने कहा कि जांचकर्ताओं ने हमले से पहले दिए गए पिज्जा ऑर्डर की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग प्राप्त की है।  

हालत बिगड़ने पर भारतीय छात्र की मौत 
बता दें कि हमले में गुरविंदर के सिर पर गंभीर चोट लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ट्रॉमा सेंटर में उसका इलाज चल रहा था। हालांकि 14 जुलाई को हालत बिगड़ने पर गुरविंदर की मौत हो गई। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि घटना में कई आरोपी हैं और पिज्जा की डिलीवरी भी साजिश के तहत दी गई थी। हमले के बाद शायद आरोपियों को भी अंदेशा हो गया था, इसलिए वह भी घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए। मृतक के परिवार को सूचित कर दिया गया है और 27 जुलाई को शव भारत लाया जाएगा।

200 से अधिक लोगों ने कैंडल मार्च निकाला
सीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को मिसिसॉगा में नाथ के लिए 200 से अधिक लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। उन सभी का कहना है कि नाथ अपने परिवार की उम्मीदें लेकर कनाडा आए थे और अब उनका परिवार अपने बेटे को खोने के गम से झेल रहा है। नाथ के एक रिश्तेदार के दोस्त बॉबी सिद्धू ने कहा, आप एक सपने के साथ कनाडा आते हैं। आप अपना जीवन शुरू करते हैं, लेकिन इन लोगों ने एक सपना चुरा लिया।

 महावाणिज्यदूत सिद्धार्थ नाथ ने भारतीय युवक की मौत पर दुख जताया
 कनाडा में भारत के महावाणिज्यदूत सिद्धार्थ नाथ ने भारतीय युवक की मौत पर दुख जताया और परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की। नाथ ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में जिस तरह से भारतीय मूल के लोगों ने पीड़ित के परिवार की मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं, वह देखना काफी सुखद है। सिद्धू ने कहा, "कनाडा शांति के लिए जाना जाता है और मुझे उम्मीद है कि हमारे देश में इस तरह के संवेदनहीन और निर्दयी अपराध खत्म हो जाएंगे। हर कोई गुरविंदर से जुड़ सकता है। मुझे लगता है कि यही कारण है कि समुदाय एक साथ आया है।


 


Comment As:

Comment (0)