UP Weather

UP Weather News: यूपी के 65 जिलों में कोहरे का रेड अलर्ट, दो दिनों तक छाया रहेगा घना कोहरा

Lucknow Desk: उत्तर भारत सेमत दिल्ली एनसीआर में जबरदस्त ठंड पड़नी शुरु हो गई है। इसी के साथ देश के कई राज्यों में घने कोहरे ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। मौसम विभाग ने ठंड को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है। यूपी के कई जिलों में ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में यूपी के 65 जिलों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं घने कोहरे की वजह से कई जिलों में विजिबिलिटी जीरो हो गई है।

वहीं बीते 24 घंटों में झांसी सबसे ठंडी रही। यहां न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी जीरो हो गई है। वहीं हमीरपुर में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।

जानें किन शहरों में कोहरे का रेड अलर्ट

बता दे कि बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कांसगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरेया, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जलौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

कौशाम्बी, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्परपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत एंव आसपास इलाकों में मध्यम कोहरा होने की संभावना है।

इन जिलों में यलो अलर्ट

प्रयागराज, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, गोंडा, बलरापुर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर और आसपास के इलाकों में हल्का कोहरा होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को राजधानी लखनऊ में सुबह-शाम के समय घना कोहरा छाया रहेगा। दिन में आसमान साफ होगा। अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।


Comment As:

Comment (0)