Breaking News:
Azam Khan

Azam Khan : ईडी की नज़र आजम खान के 30 ठिकानों पर , UP-MP में कई ठिकानों पर छापा

Lucknow Desk : आज इनकम टैक्‍स ने पूर्व मंत्री एवं सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के ठिकानों पर छापा मारा है। बुधवार सुबह से छापेमारी शुरू है। बता दें की आजम ख़ान के रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर और लखनऊ में सुबह से आजम खान के जौहर ट्रस्ट में अंजाम दी गई गड़बड़ियों के सुराग तलाशे जा रहे हैं। दोनों विभागों की टीमें दिन निकलते ही उनके आवास पर पहुंच गई और घर को चारों ओर से घेरने के बाद जांच शुरू कर दी। 

जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह इनकम टैक्स की टीम सपा के सीनियर नेता आजम खान के उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में स्थित ठिकानों पर पहुंची। कहा जा रहा है कि आज से जुड़े रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, लखनऊ और सीतापुर समेत कई शहरों में रेड जारी है। दरअसल, आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान दाखिल किए गए आयकर हलफनामे में कई गड़बड़ियां मिली थी।

आजम खान के खिलाफ साल 2019 में जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीनें कब्जाने के 30 मुकदमे दर्ज हुए थे। तब प्रशासन ने उन्हें भूमाफिया घोषित कर दिया था। ईडी ने भी आजम खां के खिलाफ केस दर्ज किया था। जानकारी के मुताबिक, इनकम टैक्स की छापेमार कार्रवाई मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट से जुड़े मामले में की गई है। फिलहाल, छापेमारी जारी है। कहां से क्या बरामद किया गया है, या जब्त किया गया है, इस संंबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है। 

वर्ष 2019 में हुए थे जांच के आदेश्
तत्कालीन सांसद आजम खां पर बेनामी संपत्ति और टैक्स में अनियमितता का आरोप वर्तमान विधायक भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने वर्ष 2019 में लगाया था। उन्होंने इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय में शिकायत कर दस्तावेज सौंपे थे। पूरे मामले को देखते हुए केंद्रीय मंत्रालय ने ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) को जांच के आदेश दे दिए थे। आरोप था कि सांसद आजम खां ने 2012 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद 560 एकड़ भूमि में जौहर विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य शुरु करवाया। इसमें नियमों और कानून को ताख पर रखकर सरकारी धन का दुरुपयोग और जमीनों पर कब्जा करने की बात कही थी। 


 


Comment As:

Comment (0)