
UP News : उन्नाव में दिखा टीवी 24 की खबर का असर, सीओ सिटी ने खुद वाहनों पर की कार्रवाई
Lucknow Desk : खबर उन्नाव से है जहां पर टीवी 24 की खबर का असर देखने को मिला है। बता दें कि बनी कस्बे में बन रहे एलिवेटेड एक्सप्रेसवे के चलते कानपुर लखनऊ हाईवे पर जगह जगह पर रूट डायवर्ट किया गया था। इसीलिए देर रात तक जाम लगा हुआ था। वहीं टीवी 24 ने प्रमुखता से जब इस खबर चलाया। तो आनन फानन में सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और रूट डायवर्ट व्यवस्था देखी और कई वाहनों का चालान भी किया।