
UP Weather: यूपी के इन जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी !, आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठंड
UP Weather Weather: सर्दी की शुरुआत हो चुकी है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घने कोहरा देखने को मिला। दरअसल, प्रदेश के कई जिलों में आगरा, मुरादाबाद और कुशीनगर विजिबिलिटी जीरो तक पहुंच गई। वहीं मध्य यूपी के ज्यादातर इलाकों में विजिबिलिटी 50 मीटर तक रही। वहीं, पश्चिमी यूपी में शाम से ही तापमान में गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश में कई जिलों के लिए घने कोहरे की चेतावनी जारी की है।
आज कैसा रहेगा मौसम?
बता दें, आज 20 नवंबर 2024 को यूपी के कई जिलों में कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने यूपी के जिन जिलों के लिए कोहरे की चेतावनी जारी की है उसमें शीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, बहराइच, संतकबीर नगर, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा का नाम शामिल है। इसके अलावा मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए बारिश की चेतावनी जारी है। बारिश की चेतावनी 20 और 21 नवंबर के लिए जारी की गई है। इसके साथ ही ठंड की शुरु हो चुकी है।
कैसा रहेगा मौसम?
देश के कई राज्यों में सर्द हवाओं के कारण मौसम में तेजी से बदलाव आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आने वाले दो दिनों में ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं उत्तर प्रदेश के कई राज्यों में बारिश हो सकती है और 22 और 23 नवंबर को प्रदेश कई जगह पर घने कोहरे की चादर देखने को मिलेगी। इसके अलावा आने वाले दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है।