
UP : ट्रेन पकड़ने की इतनी जल्दबाजी थी कि रेलवे प्लेटफार्म के अंदर ही घुसा दी अपनी कार, मची अफरातफरी
Lucknow Desk : उत्तर प्रदेश के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह वैसे तो अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह वैसे तो अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं। दरअसल, पशुधन मंत्री ट्रेन पकड़ने के चक्कर में प्लेटफार्म के अंदर ही अपनी कार चढ़ा दी। जिसका वीडियो सामने आया तो समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर मजे लिए।
क्या है पूरा मामला
बताते चले कि मंत्री को किस बात की देरी हो रही थी। यूपी सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह को पंजाब मेल से लखनऊ से बरेली जाना था। उन्हें देर हो रही थी तो ट्रेन पकड़ने के लिए उनकी फॉर्च्यूनर कार को दिव्यांगों को लिए बने रैंप से चढ़ाकर अंदर घुसा दिया गया। उनकी कार तब तक प्लेटफार्म पर मौजूद रही जब तक कि वह हावड़ा-अमृतसर मेल में बैठकर रवाना नहीं हो गए। इसे लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अच्छा हुआ ये बुलडोज़र से स्टेशन नहीं गये थे...।
उधर इसका वीडियो सामने आने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी चुटकी ली। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘ अच्छा हुआ कि ये बुलडोजर से स्टेशन नहीं गए थे….’उधर विवाद बढ़ने के बाद पशुधन मंत्री की तरफ से सफाई भी आई उन्होंने कहा कि देर होने और बारिश की वजह तक कार को प्लेटफार्म के एस्केलटर तक ले जाया गया थ। पुलिस का भी कहना है कि मंत्री जी की गाड़ी को दिव्यांगों के लिए बने रैंप से ऊपर तक जाने की इजाजत दी गई थी।