Breaking News:
Helicopter Service

Ayodhya News: प्राण प्रतिष्ठा से पहले काशी से अयोध्या तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू

Lucknow Desk: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले काशी से अयोध्या के बीच हवाई सफर की शुरुआत हो जाएगी। 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हरी झंडी दिखाया जाएगा। जिसकी तैयारियां चल रही है। बता दे कि नमो घाट और यहां बनकर तैयार तीन हेलिपोर्ट के लोकार्पण के बाद उड़ान सेवा को भी हरी झंडी मिलेगी। इसके लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर काशी दर्शन के साथ अयोध्या और प्रयागराज हवाई मार्ग से भी जुड़ जाएंगे। हेलिकॉप्टर सेवा की शुरुआत होने के साथ काशी से अयोध्या की 220 किलोमीटर की दूरी महज 40 मिनट में पूरी होगी।

बता दे कि देवाधिदेव महादेव के दर्शन के बाद अयोध्या में विराजमान रामलला के दर्शन की राह भी जनवरी से सुगम हो जाएगी। देश में केदारनाथ, चार धाम समेत तमाम धार्मिक स्थलों की तर्ज वाराणसी में भी हेली सेवा की तैयारियां चल रही हैं। निजी एविएशन कंपनियों के साथ हेली सेवा का अनुबंध कर उन्हें अवसर दिया जाएगा।

प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां तेज

दरअसल, 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होनी है जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में है। उत्सव में जिन अतिथियों को आमंत्रित किया गया है उनसे संवाद करने के लिए हिंदी, गुजराती, अंग्रेजी सहित कई और भाषाओं के विशेषत्रों को की टीम को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने ड्यूटी पर लगा दिया है।

300-500 अतिथियों से बातचीत करेंगे एक विशेषज्ञ

अतिथियों को फोन करके जय श्रीराम के साथ वार्ता शुरू की जा रही है। अभी तक सिर्फ 30 प्रतिशत अतिथियों से बात हो पाई है। ऐसा ही सिलसिला दो से तीन दिन तक चलेने वाल है। मंदिर निर्माण में जिन लोगों ने एक करोड़ रुपये से ऊपर दान दिया उनको भी आमंत्रित किया गया है और इसके लिए फोन किया गया। ट्रस्ट महासचिव चंपत राय के मुताबिक जन्मभूमि परिसर में  प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आठ हजार कुर्सियां लगेंगी। उत्तर भारतीय अतिथियों से बात करने के लिए ट्रस्ट ने करीब  सात से आठ हिंदी भाषी विशेषज्ञों को रखा है। वहीं  पूर्वोत्तर व देश के दक्षिणी हिस्से से अतिथियों को आमंत्रित करने के लिए बात करने की ट्यूटी पर अंग्रेजी भाषा के विशेषज्ञ को लगाया गया है। कुछ विशेषज्ञ 300, कुछ 500 अतिथियों से बात करेंगे।

यह भी पढ़े:- http://Lucknow News: यू.पी. मेट्रो व गूँज द्वारा आयोजित गर्म कपड़े दान करने के अभियान को मिली अपार सफलता


Comment As:

Comment (0)