
High alert in UP: केरल में बम धमाके के बाद UP में हाई अलर्ट, इन जिलों पर रखी जाएगी निगरानी
Lucknow Desk: केरल में हुए बम धमाके के बाद यूपी में हाई अलर्ट कर दिया गया है। स्पेशल डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने सभी जिलों के सतर्क रहने का निर्देश दिया है। इसी के साथ यूपी एटीएस को भी अलर्ट किया गया है। एटीएस की टीमे इनपुट खंगालने में जूट गई है।
स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि इस्राइल-हमास युद्ध को देखते हुए पहले भी यूपी को अलर्ट किया गया था। लेकिन केरल की हालिया घटना के बारे में जानकारी जुटाई जाए रही है। एहतियात के तौर पर इस्राइल और फलस्तीन के समर्थन को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। इनमें मौजूद लोगों के साथ-साथ वर्चुअली जुड़ने वालों की भी पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। यूपी पुलिस केरल पुलिस और अन्य केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के संपर्क में है। प्रदेश में केरल के कट्टरपंथी संगठनों से जुड़े लोगों को चिह्नित किया जा रहा है।
बता दें कि प्रदेश में पीएफआई, सीएफआई, वहदत ए इस्लामी आदि संगठनों से जुड़े तमाम संदिग्ध लोग जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं। हाल ही में एनआईए ने लखनऊ, भदोही, संतकबीरनगर, बलिया समेत सात जिलों में इन संगठनों से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापे मारे थे। इस बारे में यूपी एटीएस से भी गोपनीय सूचनाएं साझा की गई हैं। फिलहाल पुलिस अलर्ट पर है।
यह भी पढ़े:- http://IND vs ENG: आज का मैच सबसे खास, इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरते ही रोहित लगाएंगे खास 'शतक'