Weather Update

Weather Update: एक बार फिर बारिश का दौर शुरु, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Lucknow Desk: दिल्ली NCR सहित देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। जो अभी कुछ दिनों तक जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में 10 से 11 सितंबर को मूसलाधार बारिश होने वाली है। जबकि नॉर्थईस्ट इंडिया में अगले तीन से चार दिनों तक भारी बारिश होने के अनुमान है। इसके अलावा ओडिशा, छत्तीसगढ़ में 12 सिंतबर से भारी बारिश होगी।

यूपी में होगी झमाझम बारिश

बता दे कि कल यानी 09 सितम्बर को पूरे उत्तर प्रदेश बादल छाए थे और कई स्थानों पर बारिश हुई थी। इसी क्रम में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि 10 सितम्बर को लखनऊ, बुंदेलखंड, कानपुर समेत कई जिला में हल्की बारिश हो सकती है। लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान प्रदेश 35 डिग्री रह सकता है।

इन राज्यों में होगी बारिश

देश के कई राज्यों मे भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों तक मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र,गुजरात,आंध्र प्रदेश,तेलंगाना,हरियाणा में भी बारिश होगी। मौसम विभाग ने अगले लगभग 5 दिनों तक बारिश की संभावना व्यक्त की है।

पहाड़ी राज्य में भी होगी बारिश

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश की बात करें तो इन दोनों ही राज्यों में हल्की बारिश का अनुमान मौसम वैज्ञानिकों ने जताया है। बारिश का ये सिलसिला अगले 3 दिन तक जारी रह सकता है।

मौसम विभाग ने किया अलर्ट

मिली जानकारी के अनुसार, अंडमान और निकोबार में 10 से 13 सितंबर के बीच भारी बारिश होने जा रही है। इसके अलावा ओडिशा में 12 से 14 तक भारी बारिश होने का अनुमान है। वहीं झारखंड में 13 से 14 तो पश्चिम बंगाल में 14 सितंबर को तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी है। दक्षिण भारत की बात करें तो केरल में 10 से 11 तक भारी बारिश होगी। इसके अलावा, तटीय आंध्र प्रदेश में 10 से 14 सितंबर और तेलंगाना में 10 और 14 सितंबर को तेज बारिश होगी। जिसको लेकर मौसम विभाग ने अर्लट किया है।


Comment As:

Comment (0)