Breaking News:
Threat to UP Police

UP News: पीलीभीत में हुए तीन एनकाउंटर को लेकर खालिस्तानी आतंकी ने सीएम योगी को दी धमकी !

UP News: पीलीभीत के पूरनपुर के बड़ी नहर के किनारे पंजाब के कुख्यात आतंकियों और पुलिस के बीच मंगलवार को मुठभेड़ हो गयी थी। जिसमें पुलिस ने तीन आतंकियों मार गिराया था। इस घटना पर खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स यानी केजेएफ के आतंकी रंजीत सिंह नीटा ने सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी दी है। कुख्यात आतंकी ने मारे गए तीनों युवकों को शहीद बताते हुए पंजाब पुलिस, यूपी पुलिस और भारतीय एजेंसियों को देख लेने की धमकी दी है। इस धमकी का एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है।  ये वायरल ऑडियो 2:23 मिनट का है जिसमें आरोपित ने धमकाया कि बदला जल्द लिया जाएगा।

मिली जानकारी के लिए नीटा ने पंजाब पुलिस से पूछा सवाल किया कि जिन तीन युवकों का यूपी पुलिस ने एनकाउंटर किया है, उनके ख़िलाफ कौन सी एफआईआर दर्ज की थी? आतंकी ने पुलिस से कहा कि अगर वह पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड फेंक कर भागे थे तो उनके पास एके 47 भी थी। वो मुक़ाबला करते, वो ऐसे भागने वालों में से नहीं हैं। वहीं नीटा ने पुलिस पर तीनों युवकों को मारने का भी आरोप लगाया है।

पीलीभीत में किए गए थे तीन एनकाउंटर

दरअसल, पीलीभीत के पूरनपुर के बड़ी नहर के किनारे पंजाब के कुख्यात आतंकियों को पुलिस रोक रही थी जिसके बाद आंतकी नहीं रूके इस दौरान पुलिस और आंतकियों के बीच मुठभेड़ हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया। मुठभेड़ में ढेर हुए आंतकियों की पहचान गुरविंदर (25), वीरेंदर सिंह (23) और जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) रूप में हुई।

तीनों आतंकी पंजाब से आए थे जो पूरनपुर में आकर छिप गए थे जिसकी सूचना पंजाब पुलिस को लगी, जिसके बाद पंजाब पुलिस ने पीलीभीत पहुंच कर पीलीभीत पुलिस से पूरे मामले को अवगत कराकर मदद मांगी थी। स्थानीय पुलिस ने तत्काल जिले के सभी बॉर्डर को सील कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। जिसके बाद आतंकियों का पकड़ा जा सका। पुलिस ने शक के आधार पर आतंकियों को रोका था।

महाकुंभ 2025 में बदला लेने की धमकी

वहीं, इससे पहले पीलीभीत एनकाउंटर के बाद खालिस्तानी आंतकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी सीएम योगी से बदला लेने की धमकी दी थी। पन्नू ने धमकी में कहा कि वह आने वाले प्रयागराज महाकुंभ 2025 में बदला लेगा। इतना ही नहीं आतंकियों के परिजनों को 5 लाख रुपये आर्थिक मदद की बात कहीं है।


Comment As:

Comment (0)