Breaking News:
 Lila Sahu

Lila Sahu : इंफ्लुएंसर लीला साहू की सड़क मांग पर सांसद बोले उठवा लेंगे !

Lucknow Desk : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियों खूब वायरल हो रहा हैं। जोकि मध्य प्रदेश की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर लीला साहू का हैं। लीला साहू ने सरकार से एक वीडियो जारी कर सड़क बनवाने की मांग की थी। बता दे कि लीला साहू ग्रेंट हैं और ऐसे में कच्ची सड़कों के चलते अस्पताल तक जाना उनके लिए मुश्किल हो रहा है। इसी के बाद अब महिला की मांग पर सांसद का रिएक्शन सामने आया है. सांसद ने कहा, डिलीवरी से पहले उठवा लेंगे। इसी के बाद जब उनके इस बयान पर बवाल मचा तो अब उनके सुर बदल गए हैं। उन्होंने कहा, सड़क बनवा देंगे।  वहीं, लीला साहू की मांग पर सांसद राजेश मिश्रा ने कहा कि चिंता की क्या बात है। हमारे पास एंबुलेंस है, अस्पताल है, आशा कार्यकर्ता है, हम व्यवस्था करेंगे। डिलीवरी की एक संभावित तिथि होती है, बताएं तो हम एक हफ्ते पहले उठा लेंगे, अस्पताल में भर्ती करवा देंगे। सांसद ने यह भी कहा कि वे सड़क नहीं बनाते हैं। सड़क तो इंजीनियर और ठेकेदार बनाते हैं। उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस सड़क के लिए कुछ नहीं किया। हालांकि, सांसद जी शायद भूल गए कि पिछली बार भी सीधी से बीजेपी की ही रीति पाठक सांसद थीं। उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर किसी को छाना है तो बनाता रहे वीडियो। यह वीडियो मध्य प्रदेश के खड्डी खुर्द गांव की महिलाओं ने बनाया है। गांव में पक्की सड़कें नहीं हैं और प्रेग्रेंसी के आखिरी दिनों में महिलाओं को अक्सर अस्पताल तक पहुंचने के लिए कीचड़ भरे, ऊबड़-खाबड़ कच्चे रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है। लेकिन उनके इस विरोध के बाद भी तुरंत एक्शन नहीं लिया गया।लीला साहू, जिनके सभी प्लेटफॉर्म पर एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, उन्होंने साल 2023 में प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को टैग करते हुए एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें कहा गया था कि आपने मध्य प्रदेश से सभी 29 सांसदों को जिताया। क्या अब हमें सड़क मिल सकती है?वो वीडियो वायरल होने के बाद सीधी के सीधी कलेक्टर और सांसद ने तुरंत कार्रवाई का वादा किया था। लेकिन एक साल बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया। सड़क वहीं की वहीं है जहां थी। बिना निर्माण के, असुरक्षित, और विकास की नजरों से ओझल। 


Comment As:

Comment (0)