Breaking News:
Mahant Raju Das

MahaKumbh में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर क्या बोले महंत राजू दास?, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Digital Desk: प्रयागराज के महाकुंभ 2025 में आस्था, संस्कृति और एकता का संगम मेला जारी है। बताया जा रहा है कि यह 144 साल बाद वाला महाकुंभ है। जिस वजह से इसका महत्व कई गुना बढ़ जाता है। ऐसे में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में एक विवाद हो गया है। दरअसल, अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की गहमागहमी के बीच हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने महाकुंभ में लगे स्व. मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर विवादित टिप्पणी की है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान की तरफ से अपने टेंट में सपा संस्थापक और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगवाई गई है। यह प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बना है। सपा कार्यकर्ता और समर्थक महाकुंभ में स्नान करके मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा को भी देखने के लिए इस टेंट में आ रहे हैं।

जिसको लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। अखिलेश ने फेसबुक पर अपने स्वर्गीय पिता मुलायम सिंह यादव की तस्वीर लगाकर लिखा था कि अगर आप कुंभ मेले में जा रहे हैं तो इस देश के पीडीए के भगवान के दर्शन जरूर करें। अब इस पोस्ट को शेयर करके महंत राजू दास ने लिखा कि अगर आप कुंभ मेले में जा रहे हैं तो इस कठमुल्ले के ऊपर लघुशंका करके जाएं।

महंत राजू दास पर कार्रवाई की मांग

महंत राजू दास के इस विवादित पोस्ट के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक में रोष व्याप्त हो गया। जिस पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने सीओ सिटी को एक तहरीर दी, जिसमें उन्होंने महंत राजू दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही गई है। सपा कार्यकर्ताओं ने आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है।

एक तरफ अयोध्या के मिल्कीपुर सीट का चुनाव प्रचार हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ महंत राजू दास ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करके समाजवादियों को नया मुद्दा दे दिया है।


Comment As:

Comment (0)