Gonda Train Accident

Gonda Train Accident: गोंडा में बड़ा ट्रेन हादसा, ट्रैक पर बिखर गई डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की बोगियां

Gonda Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा में बड़ा एक रेल हादसा हो गया। दरअसल, चंडीगढ़ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे डिरेल हो गए। डिब्बों के पलट जाने के बाद से पैसेंजर्स में अफरा-तफरी मच गई। घायलों के लिए राहत और बचाव का कार्य जारी है। वहीं मौके से दुर्घटना सहायता यान भेज दिया गया है। रेलवे के तमाम उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिले में हुए ट्रेन हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। घायलों के इलाज के लिए निर्देश दिए है।

बताया जा रहा है कि ट्रेन नंबर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे गोंडा में पलट गए हैं। गोंडा-झिलाही के बीच पिकौरा के पास ये हादसा हुआ है। कितने लोग घायल हैं, इसकी कोई जानकारी अभी नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक, कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। गोंडा के नजदीक एक्सप्रेस डिरेल हुई, अभी तक इस दुर्घटना में 1 पैसेंजर के मौत की बात सामने आई है।

यह भी पढ़ें:- Abhishek Bachchan: अलग होने जा रहे एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय, जानिए क्या है अफवाहा?


Comment As:

Comment (0)