Breaking News:
Lucknow Vivah

Lucknow News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत आयोजित हुआ वैवाहिक कार्यक्रम

Lucknow Desk: आज दिनांक 08.12.2023 को समाज कल्याण विभाग, उ०प्र० द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजानान्तर्गत जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय (बालक) मोहान रोड, लखनऊ में वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

इस कार्यक्रम में 168 जोड़े अनुसूचित जाति के, 02 जोड़े सामान्य वर्ग के 18 जोड़े पिछड़ा वर्ग के तथा 03 जोड़े अल्पसंख्यक वर्ग के कुल 191 जोड़े सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ मा० विधायक मलिहाबाद जयदेवी द्वारा गणेश पूजन से किया गया तथा सभी जोड़ों को आर्शीवाद प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख के साथ अन्य मुख्य गणमान्य अतिथि गण एवं मुख्य विकास अधिकारी, लखनऊ के साथ अन्य जिलास्तरीय अधिकारी तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी, नगर निगम एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी के साथ अन्य विभागीय अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहे। विवाह समारोह शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।


Comment As:

Comment (0)