UP Police Recruitment Exam Dates

UP Police Recruitment Exam Dates: इंतजार खत्म! यूपी पुलिस की रद्द परीक्षा की नई तारीखों का हुआ ऐलान

UP Police Recruitment Exam Dates: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर खुशखबरी सामने आई है। योगी सरकार ने एक बार फिर नई तारीख का ऐलान कर दिया। जिसमें 60 हजार से ज्यादा पद भरे जाएंगे, जिनके लिए 5 लाख से ज्यादा नौजवान आवेदन कर चुके हैं। आज गुरूवार को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा रिक्रूटमेंट एग्जाम की नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। पहले पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी।

नए शेड्यूल के अनुसार, अब एग्जाम 23 अगस्त से 31 अगस्त तक कराए जाएंगे। इसी के साथ एग्जाम 5 दिन चलेंगे। 23, 24, 25 अगस्त और 30-31 अगस्त 2024 को 2 शिफ्टों में पेपर होगा। जन्माष्टमी होने के कारण बीच में गैप दिया गया है। पूरा शेड्यूल और नोटिफिकेशन देखने के लिए https://uppbpb.gov.in/ पर लॉगइन करें।

परीक्षार्थियों को मिलेगी फ्री बस सर्विस

यूपी सरकार के आदेशानुसार, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा पांचों तक चलेगा। एग्जाम देने वाले परीक्षार्थियों के लिए फ्री बसें चलाई जाएंगी। इनका फायदा परीक्षार्थी अपनी सुविधा के अनुसार उठा सकते हैं। वहीं बस सर्विस के लिए परीक्षार्थी को अपने एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी जमा करानी होगी। यूपी सरकारी की ओर से उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को फ्री बसें चलाने के आदेश दे दिए गए हैं, जिनकी टाइमिंग विभाग एग्जाम टाइमिंग के अनुसार तय करेगा।

पेपर लीक की वजह से परिक्षा कैंसिल

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने साल 2023 में सिपाहियों के खाली पड़े 60244 पद भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। एग्जाम 17 और 18 फरवरी को हुआ था, लेकिन एग्जाम पेपर लीक हो गया। जिसके वजह से योगी सरकार की काफी किरकिरी हुई। उन्होंने फरवरी में हुए एग्जाम को रद्द करने का ऐलान करके 6 महीने के अंदर फिर से परीक्षा कराने की घोषणा की थी।

नियमों के तहत कड़ी सुरक्षा में परिक्षा

बता दें कि 17-18 फरवरी 2024 को प्रदेश के 75 जिलों में 2500 से ज्यादा सेंटरों पर एग्जाम हुआ था। करीब 48 लाख लोगों ने एग्जाम दिया था, जिनमें 16 लाख सिर्फ महिला परीक्षार्थी थीं, लेकिन इस बार मुख्यमंत्री ने नियमों के तहत कड़ी सुरक्षा में एग्जाम कराने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें:- UP News: पोती ने कराई अपने सगे बाबा की हत्या, वजह जान होंगे हैरान


Comment As:

Comment (0)