Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : आम जनता को मिला फिर झटका , अब वाहन स्वामी को चुकाने होंगे इतने रुपये

Lucknow Desk : एक बार फिर आम जनता पर महंगाई की मार फिर पड़ने वाली है। बता दें की दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित फरीदपुर टोल प्लाजा पर टैक्स की दरें बढ़ा दी गईं। कार वालों को अब प्रति फेरा 30 और बसों को 95 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। बुधवार रात 12 बजे से नई दरें लागू की हैं। इससे अब शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ का सफर महंगा हो गया है। 24 घंटे में यहां से 18 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं। औसतन 30 लाख रुपये प्रतिदिन टोल टैक्स मिलता है। अब 34 लाख रुपये प्रतिदिन वसूली होगी।

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का कहना है कि शाहजहांपुर में रोजा बाइपास और ओवरब्रिज शुरू होने के बाद टैक्स की दरों में बढ़ोतरी की गई। फरीदपुर टोल प्लाजा शुरू होते समय इन दोनों प्रोजेक्ट का काम अधूरा था। उसी समय तय कर लिया गया था कि जब तक काम पूरा नहीं होता, तब तक कम टैक्स लिया जाएगा। काम पूरा होने के बाद बढ़ोतरी होगी।

एनएचएआई के प्रोजेक्टर डायरेक्टर बीपी पाठक ने बताया कि 24 घंटे में औसतन 18 हजार वाहन गुजरते हैं। करीब 30 लाख रुपये टोल मिलता है। अब तीन से चार लाख रुपये का राजस्व बढ़ेगा। रोजा बाइपास चालू होने से राष्ट्रीय राममार्ग पर 10 किलोमीटर का सफर बढ़ा है। इसलिए टोल की दरों को संशोधित किया गया है। 

बुधवार रात से कार, जीप व हल्के मोटर वाहन का एक बार में 130 रुपये, हल्के वाणिज्यिक वाहन 210, बस या ट्रक (दो एक्सल) 435, थ्री एक्सल वाणिज्यिक वाहन 475, चार व छह धुरीय वाले वाणिज्यिक वाहनों से 685 रुपये, इससे बड़े आकार के वाहन 830 रुपये टोल टैक्स वसूला जाने लगा है।


 


Comment As:

Comment (0)