Breaking News:
PM Modi Ayodhya Visit

PM Modi Ayodhya Visit: पीएम मोदी आज देंगे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सौगात, फिर करेंगे रोड शो

Lucknow Desk: आज पीएम मोदी भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामनगरी को अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे समेत 16 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसी के साख पीएम रेलवे स्टेशन पर नए भवन का लोकार्पण करने के साथ छह वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। यहां से 15 किमी लंबा रोड शो करते हुए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे।

पीएम अयोध्या में करेंगे रोड शो

दरअसल, नए राम मंदिर में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या पहुंच रहे हैं। पीएम अयोध्या में रोड शो करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम का समय

पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधे रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। वहां नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद पीएम का रोड शो प्रस्तावित है। पीएम सुबह 11.05 बजे रेलवे स्टेशन से निकलेंगे और रोड शो करेंगे। करीब 15 किमी का रोड शो होगा। पीएम 12.25 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की गई है। जगह-जगह स्वागत की तैयारी है। शहर को फूलों से सजाया गया है।

इन छह ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे

प्रधानमंत्री मोदी आज अयोध्या में छह नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, कोयंबटूर-बैंगलोर कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, मैंगलोर-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस, जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।


Comment As:

Comment (0)