No Car Day

Viral Video: साइकिल से दफ्तर पहुंचे पुलिस कमिश्रर, बोले- देखना कोई चोरी न कर ले

Lucknow Desk: मध्य प्रदेश में इंदौर महापौर के नेतृत्व में शुक्रवार यानी 22 सितंबर को नो कार डे मनाया गया। दरअसल, इस अभियान का मकसद लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता लाना था। इस बीच अफसर व अधिकारियों ने भी बखूबी मनाया। अफसरों ने भी शुक्रवार को अपनी अपनी कारें छोड़कर साईकिल और स्कूटर से ऑफिस जाने का फैसला किया। इस बीच इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, मकरंद देउस्कर नो कार डे पर साइकिल से ऑफिस पहुंचे। यहां जैसे ही वे साईकिल से उतरे वहां मौजूद एक पुलिस कर्मचारी को साइकिल देते हुए उन्होंने कहा कि, देखना ये साइकिल कहीं चोरी न हो जाए। इसके बाद  पुलिस कमिश्नर का 11 सेकेंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। बता दें कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर इंदौर शहर में एक जागरूकता मुहिम के तहत 22 सितम्बर को नो कार डे मनाया गया।

साइकिल से ऑफिस पहुंचे अधिकारी

इस मौके पर ही पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर मकरंद देऊस्कर साइकिल चलाकर ऑफिस पहुंचे और उन्होंने सभी को पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए अपने निजी वाहन कार आदि के बजाय लोक परिवहन वाहनों और साइकिल आदि का उपयोग करने का संदेश दिया। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर की अगुवाई में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश हिंगणकर भी साइकिल से कार्यालय आए। इसके साथ ही इंदौर पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी साइकिल व लोक परिवहन के जरिए अपने ऑफिस तक पहुंचे।


Comment As:

Comment (0)