
INDIA गठबंधन में शुरु हुआ पोस्टर वार, 2024 में राहुल PM तो अजय राय होंगे CM
Lucknow Desk: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर सपा और कंग्रेस में तीखा वार चल रहा है। इसी बीच अब दोनों पार्टियों में पोस्टर वार शुरु हो गया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को देश का भावी पीएम बताने के बाद अब कांग्रेस कार्यालय के बाहर राहुल गांधी को 2024 में पीएम बनाने और 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को मुख्यमंत्री बनाने के पोस्टर लगाया गया है। जिसको लेकर चर्चा बढ़ गई है।
बता दे कि पोस्टर को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है तो वहीं लोग सोशल मीडिया पर मजे भी ले रहे हैं। कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में किसानों को एमएसपी देने, बुजुर्गों को पेंशन देने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, नौकरियां देने और जातिगत जनगणना कराने जैसे वादे किए गए हैं। इस पोस्टर में जनता से कांग्रेस के साथ आने की भी अपील की गई है।
पिछले दिनों में सपा कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन में शामिल है। हालांकि, इस तरह के पोस्टर लगाए जाने के बाद लोग गठबंधन के भविष्य को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं। बीते दिनों कांग्रेस-सपा में तल्खी बढ़ने को लेकर अखिलेश यादव ने बयान दिया था कि कांग्रेस को पहले स्पष्ट करना चाहिए था कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए बन रहा है। हालांकि, बकौल अखिलेश शीर्ष नेतृत्व से बातचीत होने के बाद अखिलेश ने भी सपा कार्यकर्ताओं से कांग्रेस नेताओं पर टिप्पणी न करने की अपील की थी। बहरहाल, इस पोस्टरवार से सियासी चर्चाएं होने लगी हैं।
अखिलेश को बताया भावी PM
दरअसल, लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यलय के बाहर पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को भावी पीएम बताने वाले पोस्टर लग गए। पोस्टर को लेकर राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा तेज हो गई है। इसके साथ ही सियासत शुरु हो गई है। लोग इसे विपक्षी गठबंधन में दरार के तौर पर देख रहे है। इसी क्रम में बीजेपी नेता दानिश अंसारी और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने चुटकी ली है।
यह भी पढ़े:- http://World Cup 2023: लखनऊ पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, शाही अंदाज में हुआ स्वागत