Tv 24 Network: Best News Channel in India
Ayushmann Khurrana : करोड़ों पर करते है राज आयुष्मान खुराना , जानें कितनी महंगी गाड़ी में बैठते है ?
Wednesday, 13 Sep 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : आयुष्मान खुराना का नाम हर कोई जनता है। ऐसा कोई होगा नहीं जिसे ये नाम ना पता है। आयुष्मान खुराना इंडस्ट्री का बहुत बड़ा का नाम है। अपनी दमदार एक्टिंग , तरह - तरह के एक्टिंग रोल से जाने जाते है। आयुष्मान अंग्रेजी लिटरेचर में डिग्री हासिल करने के साथ-साथ वे स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन स्टडीज, पंजाब यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में मास्टर्स भी हैं। आयुष्मान के पिता चाहते थे कि आयुष्मान एक्टर बने पिता का सपना पूरा करने के लिए वे सीधा मुंबई चले आए। मुंबई आकर काफी स्ट्रगल करने के बाद उनके करियर की शुरुआत एमटीवी के मशहूर शो रोडीज 2 से हुई। अपने पहले ही शो के विनर रहे आयुष्मान ने दिल्ली में बिग एफएम पर आरजे के रूप में भी काम किया है।

नेट वर्थ लगभग 67 करोड़
बता दे की आज के समय में आयुष्मान खुराना की नेट वर्थ लगभग 67 करोड़ है। आयुष्मान खुराना एक फिल्म के लिए 3-4 करोड़ रुपये लेते हैं। एक विज्ञापन के लिए आयुष्मान 1 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। आयुष्मान के पास ऑडी A6, बीएमडब्लू 5 सीरीज कार, मर्सिडीज बेन्ज S क्लास जैसी महंगी गाड़ियां हैं। एक पंजाबी फैमिली में पैदा हुए आयुष्मान के पिता पी खुराना प्रसिद्ध ज्योतिषी हैं जबकि उनकी मां एक हाउसवाइफ हैं। आयुष्मान ने अपनी पूरी पढ़ाई चंडीगढ़ से की है, अंग्रेजी लिटरेचर में डिग्री हासिल करने के साथ-साथ वे स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन स्टडीज, पंजाब यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में मास्टर्स भी है। 2019 में मेन्स ग्रूमिंग फर्म, द मैन कंपनी में काफी बड़ा अमाउंट भी आयुष्मान ने इन्वेस्ट किया है। लेकिन आज आयुष्मान जो भी हैं उसका श्रेय वे अपने पिता को ही देते हैं, कई इंटरव्यू में वे इसका जिक्र भी कर चुके हैं।

 इंटरव्यू में आयुष्मान ने बताया 
एक इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान ने बताया था कि "पिता ने खुद उनका बैग पैक किया और उन्हें मुंबई भगा दिया" मुंबई आकर काफी स्ट्रगल करने के बाद उनके करियर की शुरुआत एमटीवी के मशहूर शो रोडीज 2 से हुई। अपने पहले ही शो के विनर रहे आयुष्मान ने दिल्ली में बिग एफएम पर आरजे के रूप में भी काम किया है। शूजीत सरकार की फिल्म ‘विकी डोनर’ उनकी पहली डेब्यू फिल्म थी, इस फिल्म में अपनी एक्टिंग के लिए आयुष्मान ने बहुत सारे अवार्ड जीते. फिल्म में उनके द्वारा गाया गया गाना "पानी दा रंग वेख के" सुपरहिट साबित हुआ। इस फिल्म के बाद आयुष्मान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और बैक टू बैक हिट फिल्में की।