Tv 24 Network Best News Channel in India
Bihar : मुजफ्फरपुर में 10 बच्चे बागमती नदी में हुए गायब ,नीतीश कुमार भी मुजफ्फरपुर में है माजूद
Wednesday, 13 Sep 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk : बिहार के मुजफ्फरपुर में भीषण घटना हुई है। बताते चले की बच्चों से भारी नाव नदी में डूब गई। घटना के बाद हड़कंप मच गया। पुरे इलाके में सनसनी का माहौल है। जानकारी के मुताबिक़ , नाव पर सवार लगभग 33 बच्चे नाव से स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। जब घटना हुई तो भीड़ भी एकत्रित हो गई। जिसके बाद स्थनीय लोगों ने पुलिस की सुचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची। टीम ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से 20 से अधिक बच्चों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया। करीब एक दर्जन बच्चों की तलाश जारी है। घटना गायघाट थाना के बेनीबाद ओपी के बागमती नदी पर बने मधुरपट्टी घाट के पास की है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मुजफ्फरपुर में 
आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मुजफ्फरपुर में हैं। वह एसकेएमसीएच में नवनिर्मित वार्ड का उद्घाटन करने के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचे हैं। वहीं एक मीडिया चैनल की ओर से मुजफ्फरपुर में हुए इस हादसे को लेकर प्रतिक्रिया मांगने पर नीतीश कुमार ने कहा कि डीएम को कहा है। घटना घट गई है, उसे देखा जा रहा है। 

 बल की टीम मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल मुजफ्फरपुर से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर है। हादसा गायघाट के बेनीबाद ओपी क्षेत्र के मधुपट्टी घाट पर हुआ है। 


क्या है पूरा मामला 

बताया जा रहा है की नाव में सवार बच्चे नाव के पलटने से डूब गए। बताते चले करीब 32 बच्चे स्कूल जा रहे थे। जब नाव ने काम करना बंद कर दिया। गोताखोर नदी में बच्चों की तलाश कर रहे हैं। वहीं बच्चों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। नाव पर सवार 20 से अधिक बच्चों को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया गया है जबकि करीब 10 बच्चे अब भी लापता बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बेनीबाद ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार खुद मामले की छानबीन में जुट गये हैं।