Tv 24 Network Best News Channel in India
General V K Singh : केंद्रीय मंत्री ने अनंतनाग मुठभेड़ पर दिया बयान , बोले- Pak को अलग-थलग करने की जरूरत
Wednesday, 13 Sep 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk : केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने अनंतनाग मुठभेड़ के बाद  पाकिस्तान को जमकर धोए। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक और डीएसपी हुमायूं भट के बलिदान पर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को हर मोर्चे पर अलग थलग करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब तक हम पाकिस्तान को अलग-थलग नहीं करेंगे, वे इसे सामान्य बात समझेंगे। अगर हमें उन्हें दबाव में लाना है, तो हमें उन्हें अलग-थलग करना होगा। उन्होंने कहा कि हमें सोचना होगा, क्योंकि जब तक हम पाकिस्तान को अलग-थलग नहीं करेंगे, वे यही सोचेंगे कि यह सामान्य बात है।

जनरल वीके सिंह ने कहा कि उन्हें यह जानने की जरूरत है कि जब तक आप खुद सामान्य नहीं हो जाते, कोई भी सामान्य रिश्ता कायम नहीं रह सकता। वीके सिंह का यह बयान तब आया जब उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग मुठभेड़ के दौरान कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनक और डीएसपी हुमायूं भट की मौत पर पत्रकारों को जवाब दिया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को अलग कर दीजिए, तभी कुछ होगा। दबाव बनाना होगा। कभी कोई फिल्म वाला आएगा, कभी कोई क्रिकेट वाला आएगा, लेकिन हमें उन्हें अलग करना होगा।

बता दें कि बुधवार को अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके के गडोले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर, एक प्रमुख रैंक के अधिकारी और एक पुलिस उपाधीक्षक शहीद हो गए। गुरुवार को, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि उसने अनंतनाग जिले में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को घेर लिया है।

उधर, बुधवार को डीजीपी दिलबाग सिंह ने भी पुलिस और सेना के जांबाज अफसरों की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जीवन की हर हानि दुर्भाग्यपूर्ण है और कहा कि अपराध के अपराधियों को जल्द ही न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।