Tv 24 Network: Best News Channel in India
Actor Rio Kapadia का निधन Actor Rio Kapadia का निधन, आखिरी बार Made In Heavan 2 में आए थे नजर
Wednesday, 13 Sep 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

नई दिल्ली: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के फेसम एक्टर रियो कपाड़िया का निधन हो गया है। एक्टर रियो कपाड़िया के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है। कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा है कि एक्टर अब हमारे बीच नहीं है।

करीबी दोस्त ने निधन की दी जानकारी

बता दे कि रियो के करीबी दोस्त माने जाने वाले फैजल मलिक ने उनके निधन की जानकारी दी है। एक्टर के दोस्त फैसल मलिक ने इस दुखद घटना के बारे में बताया कि रियो कपाड़िया ने गुरुवार, 13 सितंबर को आखिरी सांसें ली। मालूम हो, अगस्त 2023 में वह जोया अख्तर की 'मेड इन हेवन 2' में आखिरी बार नजर आए थे। बीते एक साल से रियो कैंसर से लड़ रहे थे। दोस्तों बहुत दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि रियो कपाड़िया अब हमारे बीच नहीं रहे।

15 सितंबर को किया जाएगा अंतिम संस्कार

66 साल के रियो कपाड़िया के परिवार ने इस दुखद घटना पर स्टेटमेंट जारी किया है। उन्होंने बताया कि एक्टर ने गुरुवार को 12.30 बजे अंतिम सांसें ली। 8 जून 1957 को जन्मे रियो की पत्नी का नाम मारिया हैं और उनके दो बच्चे हैं। परिवार ने बताया कि 15 सितंबर 11 बजे गोरेगांव में एक्टर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

कई बड़े कलाकारों के साथ काम कर चुके थे रियो

गौरतबल है कि रियो कपाड़िया ने अपने एक्टिंग करियर में कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है। वह शाहरुख खान, आमिर खान और रानी मुखर्जी जैसे बड़े कलाकारों के साथ भी काम कर चुके हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते थे, लेकिन अपने इंस्टाग्राम पर रियो ने 5 जून के बाद से ही कोई पोस्ट शेयर नहीं किया था, जिसमें उन्होंने अपने पेरिस ट्रिप की झलकियां दिखाई थीं, जहां वह अपने परिवार के साथ घूमने के लिए गए थे।

Made In Heavan 2 में आए थे नजर

रियो कपाड़िया आखिरी बार जोया अख्तर की पॉपुलर सीरीज Made In Heavan 2 में नजर आए थे जो कि अगस्त 2023 में रिलीज हुई थी। यहां उन्होंने 'केशव आर्या' का किरदार निभाया था। इससे पहले वह हॉट स्टार की 'सिटी ऑफ ड्रीम्स' में भी सीपी संदीप रॉय के किरदार में दिखे थे। गौरतलब है कि रियो को 2021 में रिलीज हुई अभिषेक बच्चन की फिल्म 'द बिग बुल' में देखा गया था।

रियो कपाड़िया की फिल्में और सीरियल

रियो कपाड़िया के पॉपुलर प्रोजेक्ट की बात करें तो वह 'बॉम्बे बेगम्स', 'द बिग बुल', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'मर्दानी', 'महाभारत', 'एजेंट विनोद', 'मुंबई मेरी जान', 'चक दे इंडिया', 'एक लड़की अंजानी है', 'कर्मा', 'कुसुम: एक आम लड़की की कहानी' से लेकर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में नजर आए थे।