Tv 24 Network: Best News Channel in India
विपक्षी गठबंधन INDIA का बड़ा फैसला, गठबंधन ने 10 चैनलों के 14 एंकर्स का किया बहिष्कार
Friday, 15 Sep 2023 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A.) ने अब कुछ टीवी एंकरों का बहिष्कार करने का फैसला किया है। इसके बाद विपक्षी गठबंधन ने भी ऐसे न्यूज एंकरों की सूची जारी की, जिसमें 14 न्यूज एंकर शामिल हैं। अब गठबंधन के नेता इन न्यूज एंकरों के शो में नहीं जाएंगे। इस लिस्ट को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने ट्विटर पर शेयर किया है।

पवन खेड़ा ने ट्वीट किया कि इंडिया मीडिया कमेटी द्वारा आयोजित एक वर्चुअल बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिया गया। इंडिया पार्टियों के प्रतिनिधि इन एंकर्स के शो में हिस्सा नहीं लेंगे।

विपक्षी गठबंधन  I.N.D.I.A ने जिन टेलीविजन एंकर्स का बायकॉट करने का फैसला लिया है, उनमें अदिति त्यागी, अमन चोपड़ा, अमीश देवगन, आनंद नरसिम्हा, अरनब गोस्वामी, अशोक श्रीवास्तव, चित्रा त्रिपाठी, गौरव सावंत, नाविका कुमार, प्राची परासर, रुबिका लियाकत, शिव अरूर, सुधीर चौधरी और सुशांत सिन्हा का नाम शामिल हैं।

विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार के आवास पर अपनी समन्वय समिति की बैठक के बाद कुछ टेलीविजन एंकरों का बायकॉट करने का ऐलान किया था अब इसके एक दिन बाद यानी गुरुवार, 14 सितंबर को 14 ऐसे टेलीविजन एंकर्स के नाम की लिस्ट भी समाने आ गई है, जिनके शो पर गठबंधन के नेता नहीं जाएंगे।

I.N.D.I.A गठबंधन का आरोप है कि ये चैनल और एंकर उनके नेताओं और प्रवक्ताओं के साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार करते हैं। वे अक्सर उन्हें गलत तरीके से प्रस्तुत करते हैं और उनकी आलोचना करते हैं। I.N.D.I.A गठबंधन का कहना है कि यह बहिष्कार इन चैनलों और एंकर्स को उनके व्यवहार पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर करेगा।

इस बहिष्कार का विपक्षी दलों के गठबंधन और भारतीय मीडिया दोनों पर गहरा असर पड़ने की संभावना है। यह बहिष्कार भारतीय मीडिया में एक नए विवाद को जन्म दे सकता है, और यह आने वाले आम चुनावों में भी एक महत्वपूर्ण कारक बन सकता है।