Tv 24 Network Best News Channel in India
Mallikarjun Kharge ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, जानें क्यों नेताओं को दिए अनुशासन की नसीहत
Sunday, 17 Sep 2023 00:00 am
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk: देश में केंद्र सरकार द्वारा एक देश एक चुनाव के मुद्दे को लेकर विपक्षी दल लगातार हमला कर रही है। इसी क्रम में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को पार्टी नेताओं को अनुशासन में रहने की नसीहत दी और कहा कि वे एकजुट रहें तथा अपने व्यक्तिगत मतभेदों को दूर रखकर कांग्रेस की सफलता को प्राथमिकता दें और ऐसा कुछ नहीं करें, जिससे पार्टी को नुकसान हो।

खरगे ने पार्टी की विस्तारित कार्य समिति की बैठक में कांग्रेस नेताओं से आगामी चुनावों के लिए तैयार रहने की अपील करते हुए कहा कि देश में बदलाव के संकेत हैं और कर्नाटक एवं हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे इस बात का प्रमाण हैं।

मोदी सरकार पर निशाना साधा

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक देश, एक चुनाव को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने अपने एजेंडे को पूरा करने के लिए इस विषय पर समिति बनाई, जिसकी अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपी गई। उन्होंने बताया कि अगले दो से तीन महीने में पांच राज्यों में चुनाव होने वाला है, वहीं लोकसभा चुनाव छह महीने दूर है।

संगठनात्मक एकता भी जरूरी: खरगे

खरगे ने अपनी पार्टी के लोगों से जम्मु कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा, 'संगठनात्मक एकता भी बहुत जरूरी है। इसी से हम अपने विरोधियों को हरा सकते हैं। इसका उदाहरण कर्नाटक में देख सकते हैं, जहां हम एकसाथ होकर ही विरोधियों के खिलाफ जीत हासिल करने में कामयाब हुए।' पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा, 'अभी हमारे लिए आराम करने का समय नहीं है। पिछले दस सालों में भाजपा के राज में आम लोगों के सामने चुनौतियां दो गुना बढ़ गई है। पीएम किसानों, गरीबों, मजदूरों और महिलाओं के बारे में बात करना नहीं चाहती है।

उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा कि केंद्र की तानाशाह सरकारको सत्ता से हटाने के लिए पूरी ताकत झोंकनी होगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार जनता के मूलभूत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए, नए-नए मसले लाकर ध्यान भटकाने की राजनीति करती है।