Tv 24 Network Best News Channel in India
Mohan Bhagwat: RRS प्रमुख मोहन भागवत ने वामपंथ पर साधा निशाना, जानिए क्या बोले..
Sunday, 17 Sep 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने वामपंथ पर बड़ा भाषण दिया। रविवार को एक मराठी किताब जागला पोखरनारी दवी वलवीके लॉन्च के मौके पर उन्होंने कहा कि शैक्षिक अभ्यास के तौर पर केजी में पढ़ने वाले बच्चों से उनके प्राइवेट पार्ट्स के बारे में पूछना गलत है।

प्राइवेट पार्ट्स पर सवाल उठाना गलत: मोहन भागवत

आरएसएस प्रमुख अपने ने अपने भाषण में कहा, मैं गुजरात के एक स्कूल में गया, जहां एक विद्वान ने मुझे केजी स्कूल के निर्देश दिखाए। इसमें शिक्षकों को यह जानने का निर्देश दिया गया है कि केजी-2 में पढ़ने वाले छात्र अपने प्राइवेट पार्ट्स के नाम जानते हैं या नहीं। वामपंथी परिवेश का हमला यहां तक पहुंच गया है और यह जनता के सहयोग के बिना संभव नहीं है। हमारी संस्कृति की सभी पवित्र चीज़ों पर इस तरह हमला किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका में नई सरकार के गठन के बाद पहला आदेश स्कूलों से संबंधित था। जहां शिक्षकों से कहा गया कि वे बच्चों से उनके प्राइवेट पार्ट्स के बारे में न पूछें। छात्र स्वयं निर्णय ले सकते हैं। यदि कोई लड़का कहता है कि वह अब लड़की है तो लड़के को लड़कियों के लिए आरक्षित शौचालय का उपयोग करने की अनुमति दी जानी चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि वामपंथी अमेरिकी संस्कृति को भ्रष्ट करना चाहते हैं और वे ऐसा करने में सफल भी हुए हैं। उन्होंने कहा, वे सिर्फ हिंदुओं या भारत के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि पूरी दुनिया के खिलाफ हैं।

लखनऊ दौरे पर आएंगे RSS मोहन भागवात

बता दे कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत जल्द ही अपने तीन दिनों के लखनऊ दौरे पर आ रहे हैं। मोहन भागवत 22 से 24 सितम्बर तक लखनऊ में रहेंगे। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि लखनऊ दौरे पर रहते हुए मोहन भागवत संघ के शताब्दी वर्ष को लेकर अवध प्रांत के प्रचारकों के साथ ही पदाधिकारियों संग बैठक करेंगे। वहीं आगामी लोकसभा चुनाव और अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उनका यह दौरान काफी अहम माना जा रहा है।