Tv 24 Network Best News Channel in India
Weather : अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावना , जानें कहाँ - कहाँ हो सकती है बारिश
Tuesday, 19 Sep 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk : यूपी से मानसून वापसी के अभी संकेत नहीं हैं। मौसम वैज्ञानिक डॉ. सूरज देव के अनुसार यूपी में अभी और बारिश होगी। आपको बता दें कि उत्तर-पश्चिम बंगाल के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना है। इसके प्रभाव से मंगलवार को ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गंगा तट के इलाकों और झारखंड समेत पूर्वी मध्य हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत में जमकर बारिश हुई। डॉ. सूरज देव ने बताया  कि ओडिश के तट के पास निम्न दबाव के प्रभाव से यूपी और एनसीआर के अलावा बिहार, तमिलनाडु के अलावा केरल और पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश की संभावना है।
उन्होंने बताया कि एक निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल के ऊपर बना है। इसके प्रभाव से गंगा तट के इलाकों सहित पूर्वी मध्य हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत में बारिश होने की संभावना है। अगले दो दिन इसके पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव से उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के सभी राज्यों में तीन दिन भारी बारिश होने की संभावना है। 

इसी के साथ उन्होंने बताया की भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी रेड अलर्ट के मुताबिक ही गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ इलाकों में मंगलवार को मूसलाधार बारिश हुई। जूनागढ़ के विसावदार तालुका में सबसे अधिक 302 मिमी वर्षा दर्ज की गई। राज्य आपदा संचालन केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात में अब तक 870 मिमी या औसत सलाना बरसात का 99.27 फीसदी बारिश हो चुकी है। आईएमडी के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर चक्रवात की स्थिति बनी हुई है, इसके प्रभाव में गुजरात के निकटवर्ती क्षेत्रों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है।

आईएमडी के मुताबिक, ओडिशा के तट के पास बने निम्न दबाव के प्रभाव से बुधवार को ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड, यूपी, बिहार, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल और पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भी उत्तर प्रदेश, बिहार, पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश समेत पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में भारी और कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है।

सितंबर में मानसूनी बारिश
दक्षिण-पश्चिम मानसून अब चार महीने के अपने चक्र के आखिरी चरण में है। सितंबर के शेष दिनों में भारी मानसूनी बारिश होगी। जो अगस्त में कम वर्षा की कमी को पूरा कर देगी। उन्होंने कहा कि तीन और चार सितंबर के बाद देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून बारिश जमकर हो रही है। उन्होंने सितंबर में मानसूनी बारिश के सामान्य या सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद जताई।