Tv 24 Network: Best News Channel in India
Imlie Accident : स्टार प्लस के शो 'इमली' की शूटिंग के दौरान लाइटमैन की मौत
Wednesday, 20 Sep 2023 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : 'इमली' का शो आज से नहीं काफी समय से प्रसारित हो रहा है। दर्शक 'इमली' का शो देखना बहुत पसन्द करते है। लेकिन इसी बीच गोरखपुर के रहने वाले लाइटमैन महेंद्र यादव की यहां मुंबई के फिल्म सिटी में स्टार प्लस के शो 'इमली' की शूटिंग के दौरान करंट लगने से मौत हो है। महेंद्र यादव शूटिंग में लाइटमैन का काम करते थे और उनकी उम्र 23 साल बताई जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को गोरखपुर भेजने की तैयारी चल रही है।

पर्दे के आगे कौन आ रहा है क्या कर रहा है। हर कोई जनता है। लेकिन उसके पीछे की मेहनत कोई नहीं जानता है। दुनिया वहीं देखती है। जो उसे दिखाया जाता है। सीरियल में काम करने वाले मजदूरों की सेफ्टी के लिए बातें तो होती रहती हैं, लेकिन इस विषय में ना तो फिल्म सिटी प्रशासन गंभीरता से विचार कर रही है और ना ही शो और फिल्म के निर्माताओं की तरफ से कोई ठोस कदम उठाया जा रहा है। इसलिए आए दिन इस तरह की कोई न कोई घटनाएं होती रहती है। फिल्म सिटी  में कई हादसे होते जा रहे है। 

इसलिए आए दिन इस तरह की कोई न कोई घटनाएं होती रहती है। फिल्म सिटी  में कई हादसे होते जा रहे है। कभी आग लग जाती है, तो कभी तेंदुए के हमले और करंट लगने से मजदूरों की जान जा रही है। पिछले दिनों सीरियल 'गुम हैं किसी के प्यार के सेट पर भीषण आग लग गई थी। वहीं मजदूरों के हितों में काम करने वाली मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में कार्यरत संस्थाएं अपने वर्कर्स की सुरक्षा को लेकर प्रोडक्शन हाउस और फिल्म सिटी प्रशासन को बार बार अवगत कराती रहती हैं। लेकिन कभी भी इस मामले में गंभीरता से विचार नहीं किया। 

 फिल्म फेडरेशन के अध्यक्ष बी एन तिवारी कहते हैं, मृतक हमारी संस्था का सदस्य भले ही नहीं है, लेकिन वह हमारे बीच का ही सदस्य है। उनके लिए हम पूरी तरह से खड़े हैं। जिसकी मौत हुई है मृतक महेंद्र यादव 'धड़क कामगार यूनियन' का सदस्य बताया जा रहा है। 

अभिजीत राणे ने कहा

अभिजीत राणे ने कहा, 'मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मांग  करता हूं  कि सीरियल की निर्माता गुल खान, प्रोडक्शन हाउस फॉर लाइन फिल्म्स और स्टार प्लस पर  मुकदमा दर्ज हो और मृतक के परिवार वालों को 50 लाख रुपये दिए जाएं।' उन्होंने फिल्म सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर और कामगार आयुक्त का तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देने की मांग की।