Tv 24 Network: Best News Channel in India
Ganesh Chaturthi : गणेश चतुर्थी के दिन अंबानी के घर लगी भीड़ , जानें कौन - कौन सेलेब्स पहुंचे
Tuesday, 19 Sep 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : पूरे भारत में आज गणेश चतुर्थी का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। गली - गली बप्पा के जये करे लग रहे है। वहीं आपको बता दें की मंगलवार को अंबानी परिवार ने गणेश चतुर्थी के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें बॉलीवुड समेत कई अन्य जगत की मशहूर हस्तियां शामिल हुईं। मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' में भी गणेश उत्सव सेलिब्रेट किया जा रहा है। 

बताते चले की बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान अपनी वाइफ गौरी खान, सास सविता छिब्बर, बेटी सुहाना और बेटे अबराम, क्रिकेटर केएल राहुल, अथिया शेट्टी, सुनील शेट्टी, नयनतारा, वरुण धवन, नताशा दलाल, शाहिद कपूर, आदित्य रॉय कपूर, जान्हवी कपूर, रश्मिका मंदाना, क्रिकेटर हार्दिक पंड्या, सचिन तेंदुलकर सहित कई बड़े सेलिब्रिटी ने गणेश चतुर्थी उत्सव में भाग लिया।नजर आए। इसके अलावा सलमान खान अपनी भतीजी अलिजेह के साथ इस उत्सव में शामिल हुए थे।

हाल ही में, शाहरुख खान की रिलीज हुई फिल्म जवान के निर्देशक एटली अपनी वाइफ प्रिया के साथ इस उत्सव में शामिल हुए। 'जवान' की लीड अभिनेत्री नयनतारा अपने पति विग्नेश शिवन के साथ नजर आई थीं।

करिश्मा कपूर इस उत्सव में लाल ड्रेस में किसी परी से कम नहीं लग रही थीं। वहीं, दूसरी ओर एक्टर अर्जुन कपूर भी काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आए थे। सुनील शेट्टी अपनी वाइफ माना के साथ 'एंटीलिया' पहुंचे। इसके अलावा  श्रद्धा कपूर भी उत्सव में अपने एथनिक अवतार में कहर ढा रही थीं।


जहीर खान अपनी पत्नी के साथ बेहद डेशिंग अंदाज में नजर आए। वहीं, अनिल कपूर हमेशा की तरह हैंडसम हंस लग रहे थे। अनु मलिक अपने पूरे परिवार के साथ इस उत्सव का हिस्सा बने। वहीं, रितेश और जेनेलिया ने भी शामिल होकर उत्सव की शोभा बढ़ाई। दोनों साथ में बेहद अच्छे लग रहे थे।